सख्त तेवर, साफ निर्देश: कलेक्टर ने समय-सीमा बैठक में लिया प्रशासनिक कामकाज का जायजा

सख्त तेवर, साफ निर्देश: कलेक्टर ने समय-सीमा बैठक में लिया प्रशासनिक कामकाज का जायजा

जांजगीर-चांपा :  कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा बैठक में जिले के प्रशासनिक कार्यों की गहन समीक्षा की। उन्होंने विभागवार लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि समस्याओं का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निराकरण प्राथमिकता होनी चाहिए।

बैठक में जनदर्शन से प्राप्त शिकायतों, सुशासन तिहार के आवेदनों और विभागीय योजनाओं की स्थिति पर चर्चा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि “जनता की समस्याओं का समाधान प्रशासन की जिम्मेदारी है, इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”

ये भी पढ़े :मुखिया के मुखारी – कड़ी से कड़ी जुड़ रही,हथकड़ी कका को ढूंढ रही 

अवैध खनन पर दिखे सख्त तेवर

खनिज और राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि अवैध खनन, परिवहन और भंडारण पर त्वरित और कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। साथ ही अवैध प्लॉटिंग और अतिक्रमण के मामलों में भी कड़ी निगरानी और कार्रवाई के निर्देश दिए।

जन योजनाओं के क्रियान्वयन पर विशेष जोर

कलेक्टर महोबे ने प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना, महतारी वंदन योजना, राशन कार्ड ई-केवाईसी, आयुष्मान कार्ड, जल जीवन मिशन, पीएम आवास योजना और केसीसी के प्रगति की समीक्षा कर अधिकारियों को लक्ष्य अनुसार कार्य करने को कहा।

शिक्षा और महिला सुरक्षा पर निर्देश

उन्होंने सभी शासकीय कार्यालयों में कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न निवारण समिति का गठन अनिवार्य रूप से करने को कहा। साथ ही गर्मी की छुट्टियों में बच्चों के लिए सभी स्कूलों में समर कैंप आयोजित करने और विविध रचनात्मक गतिविधियों को शामिल करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए।

राजस्व प्रकरणों पर विशेष फोकस

डायवर्सन, नक्शा, बटवारा, सीमांकन और नामांतरण जैसे मामलों की गहन समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि “अब शिकायतों की कोई गुंजाइश नहीं होनी चाहिए।”

बैठक में जिला पंचायत सीईओ गोकुल रावटे, अपर कलेक्टर ज्ञानेन्द्र सिंह ठाकुर समेत सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर ने सभी को निर्देशित किया कि जनता की सेवा में संजीदगी और पारदर्शिता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।

ये भी पढ़े : जानिए घुटनों और कोहनियों के कालेपन से छुटकारा कैसे पाएं ?









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments