अनूपपुर : मध्य प्रदेश करप्शन का गढ़ बनते जा रहा है. कार्रवाई के बावजूद घूसखोरी पर लगाम नहीं लग पा रहा है. ताजा मामला अनूपपुर जिला जेल से सामने आया है.जहां जेल में बंद पति मिलने आई पत्नी से जेल प्रहरी ने रिश्वत की डिमांड कर ली. जिसके बाद महिला ने पैसे देते वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल, जिला जेल में पदस्थ प्रधान आरक्षक एमएस ठाकुर कैदियों से मुलाकात करवाने और व्हीआईपी ट्रीटमेंट दिलवाने के नाम पर परिजनों से पैसों की डिमांड करता. इस मामले की खुलासा तब हुआ, जब शहडोल जिले के बुढ़ार सरईकापा की रहने वाली एक महिला अपने पति ने मिलने अनूपपुर जिला जेल पहुंची. जो कि NDPS एक्ट के तहत जेल में बंद है.
ये भी पढ़े :मुखिया के मुखारी – कड़ी से कड़ी जुड़ रही,हथकड़ी कका को ढूंढ रही
महिला की मुताबिक, मुख्य गेट पर तैनात प्रधान आरक्षक ने 2,000 रुपये जेलर और 200 रुपये अपने नाम पर मांगे. उसने होशियारी दिखाते हुए घूस लेते समय प्रधान आरक्षक का बनाया लिया. वीडियो वायरल होने के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है.
सूत्रों के मुताबिक, प्रधान आरक्षक एमएस ठाकुर लंबे समय से कैदियों के परिजनों से पैसे वसूलता. हर मुलाकात पर कथित तौर पर 'जेलर साहब के नाम' पर मोटी रकम वसूली करता. ऐसे में जेल प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो गए हैं.
जेलर इंद्रदेव तिवारी का कहना है कि उनके नाम पर जेल में जो पैसा लिया गया, उसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. प्रधान आरक्षक पर निलंबन की कार्रवाई की जा रही है., रही बात जिस कैदी से परिजन मिलने आए थे, उसके पास संदिग्ध चीजे मिलने पर उस पर भी कार्रवाई की गई है.
ये भी पढ़े : Realme का ये नया फोन करेगा गेमिंग का मजा डबल
Comments