ग्राहकों को है लंबे समय से इंतजार,साल 2025 में लॉन्‍च होंगी चार नई EV

ग्राहकों को है लंबे समय से इंतजार,साल 2025 में लॉन्‍च होंगी चार नई EV

नई दिल्‍ली :  भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग लगातार बढ़ रही है। जिसे देखते हुए निर्माताओं की ओर से समय समय पर नए इलेक्ट्रिक वाहनों को पेश और लॉन्‍च किया जा रहा है। अगर आप भी नई EV खरीदने का मन बना रहे हैं तो इस साल चार बेहतरीन विकल्‍पों को लॉन्‍च करने की तैयारी की जा रही है। इनको किन किन निर्माताओं की ओर से लॉन्‍च किया जाएगा। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

JSW MG Windsor EV को मिलेगी बड़ी बैटरी

एमजी मोटर्स की ओर से ईवी सेगमेंट में विंडसर की बिक्री की जाती है। इस गाड़ी को बाजार में सबसे ज्‍यादा पसंद किया जा रहा है। जिसे देखते हुए निर्माता की ओर से जल्‍द ही इसको बड़ी बैटरी के साथ भी ऑफर किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक इसे मई 2025 तक लॉन्‍च किया जा सकता है और मौजूदा विंडसर के मुकाबले इसमें ज्‍यादा रेंज ऑफर की जाएगी। साथ ही कई नए फीचर्स को भी इसमें ऑफर किया जा सकता है। जिसमें ADAS भी शामिल हो सकता है।

ये भी पढ़े :मुखिया के मुखारी – धीरे -धीरे नही सरकार कार्यवाही सांय -सांय करिए 

Kia Carens EV भी होगी लॉन्‍च

किआ की ओर से एमपीवी सेगमेंट में कैरेंस की बिक्री की जाती है। निर्माता जल्‍द ही इस गाड़ी के इलेक्ट्रिक वर्जन को भारत में लॉन्‍च कर सकती है। जानकारी के मुताबिक इसे अगले तीन से चार महीनों में भारत लाया जा सकता है। ICE वेरिएंट के मुकाबले इसमें ज्‍यादा फीचर्स दिए जा सकते हैं। फिलहाल निर्माता इसके ICE वेरिएंट को अपडेट कर रही है जिसके कुछ समय बाद इसे लॉन्‍च किया जा सकता है।

Maruti Suzuki E Vitara लॉन्‍च के लिए तैयार

मारुति सुजुकी की ओर से भी जल्‍द ही ई-विटारा को बाजार में लॉन्‍च किया जा सकता है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को जनवरी 2025 में ऑटो एक्‍सपो में पेश किया जा चुका है। जल्‍द ही इस गाड़ी के लिए बुकिंग शुरू की जा सकती हैं और फिर कुछ समय बाद इसे लॉन्‍च भी किया जा सकता है।

Toyota Urban Cruiser Hyryder Electric भी होगी लॉन्‍च

मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में टोयोटा की ओर से अर्बन क्रूजर हाइराइडर की बिक्री की जाती है। मारुति की ई-विटारा के साथ ही टोयोटा भी इस एसयूवी के इलेक्ट्रिक वर्जन को भारत में लॉन्‍च करने की तैयारी कर रही है। निर्माता की ओर से इस एसयूवी को अगले कुछ महीनों के दौरान लॉन्‍च किया जा सकता है। इसमें भी ई-विटारा की तरह ही बैटरी, मोटर और फीचर्स को दिया जाएगा।

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ में यूपीएससी मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण प्रतिभागियों को बड़ी सौगात, मिलेगी प्रोत्साहन राशि








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments