पाकिस्तान के सूचना मंत्री का दावा,भारत 36 घंटे में अटैक करेगा

पाकिस्तान के सूचना मंत्री का दावा,भारत 36 घंटे में अटैक करेगा

 जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान दहशत में है। पाकिस्तानियों को इस बात का डर सता रहा है भारत जल्द ही बड़ी सैन्य कार्रवाई शुरू कर सकता है। भारत में भी हलचल तेज हैं और पीएम मोदी की तरफ से सेना को खुली छूट भी दी जा चुकी है। डर का आलम क्या है इसे इस बात से समझा जा जा सकता है कि पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार देर रात करीब 2 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हैं। तरार प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा करते हैं कि उन्हें जानकारी मिली है कि भारत अगले 24 से 36 घंटों में हमला कर सकता है। 

ये भी पढ़े :मुखिया के मुखारी – धीरे -धीरे नही सरकार कार्यवाही सांय -सांय करिए 

पाकिस्तान के सूचना मंत्री का दावा

पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि पाकिस्तान के पास विश्वसनीय खुफिया जानकारी है कि भारत पहलगाम की घटना को झूठे बहाने के रूप में इस्तेमाल करके अगले 24 से 36 घंटों के भीतर सैन्य हमला कर सकता है। 

अकड़ दिखाने से भी बाज नहीं आए मंत्री

एक तरफ तो पाकिस्तानी मंत्री का डर साफ नजर आया दूसरी तरफ तरार अकड़ दिखाने से भी बाज नहीं आए। तरार ने कहा कि 

किसी भी आक्रामक कार्रवाई का जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान खुद आतंकवाद का शिकार रहा है और इस संकट के दर्द को सही मायने में समझता है। हमने दुनिया में हमने हमेशा इसकी निंदा की है।

तरार ने और क्या कहा?

तरार ने कहा कि पाकिस्तान ने खुले दिल से जांच की पेशकश की है। पाकिस्तान के मंत्री ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से भी स्थिति की गंभीरता को पहचानने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि हम हर कीमत पर पाकिस्तान की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा करने के अपने संकल्प को दोहराते हैं। 

ये भी पढ़े :कोलकाता में भीषण हादसा,होटल में आग लगने से 14 लोगों की मौत









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments