परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद : प्रयोग समाज सेवी संस्था तिल्दा रायपुर द्वारा संचालित परियोजना सामुदायिक संगठनों का क्षमता विकास के तहत धवलपुर में महिलाओं को राजमिस्त्री का प्रशिक्षण दिया गया प्रशिक्षण के समापन समारोह में प्रयोग समाज सेवी संस्था के अध्यक्ष सीताराम सोनवानी सचिव एवं परियोजना समन्वयक अरुण भाई कोसरिया पूरब धुरंधर सरपंच दिनेश ठाकुर जंगल धमलपुर प्रेम नेताम उप सरपंच ग्राम पंचायत मोहंदा जिला समन्वयक मंगलूराम जगत राजेंद्र सिंह राजपूत के उपस्थिति में प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षार्थियों को प्रशिक्षण राजमिस्त्री सामग्री वितरण किया गया इसके अलावा प्रशिक्षण प्रमाण पत्र दिया गया। प्रयोग संस्था के अध्यक्ष सीताराम सोनवानी ने कहां इस महिलाओं को राजमिस्त्री प्रशिक्षण इस प्रकार के प्रशिक्षण प्राप्त कर आर्थिक रूप से महिलाएं सशक्त हो तथा समाज में महिलाओं का पहचान भी राजमिस्त्री का बने तथा उज्जवल भविष्य की कामना किया गया।
ये भी पढ़े :मुखिया के मुखारी – हम देश के साथ हैं,पर बोलियों में उनके साथ हैं
प्रयोग संस्था के सचिव अरुण भाई ने परियोजना गतिविधियों के संबंध में जानकारी दिया गया तथा वर्तमान में निर्माण क्षेत्र में बहुत सारे कार्य चल रहे हैं जिसमें महिलाओं को अब तक महिला राजमिस्त्री का नही दर्जा मिला है उसके अंदर कौशल है क्षमता है उसके क्षमता को बढ़ाने के लिए संस्था द्वारा गरियाबंद महासमुंद धमतरी जिला में महिलाओं को राजमिस्त्री का प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि महिलाएं आर्थिक रूप से सबल बन सके।दिनेश ठाकुर सरपंच ग्राम पंचायत धवलपुर एवं प्रेम नेताम उप सरपंच ग्राम पंचायत मोहदा, तुलसी ध्रुव सरपंच ग्राम पंचायत धवलपुर के द्वारा महिला राजमिस्त्री प्रशिक्षण प्राप्त किया महिलाओं को सशक्त के लिए आवाहन किया गया।प्रशिक्षण भुनेश्वर यादव के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया प्रशिक्षण रेखा सोनवानी हिरौंदी ठाकुर भुवनेश्वरी यादव नंद बाई निषाद ,लेलेश्वरी निषाद ने लिया।कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता जिला समन्वय राजेंद्र सिंह राजपूत ने किया।
ये भी पढ़े : अवैध उत्खनन और परिवहन के खिलाफ कार्यवाही,हाइवा और माउंटेन मशीन जब्त

Comments