दन्तेवाड़ा : जिला दन्तेवाड़ा में पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुन्दरराज पी0 (भा.पु.से.), पुलिस उप महानिरीक्षक दन्तेवाड़ा रेंज कमलोचन कश्यप (भा.पु.से.), पुलिस उप महानिरीक्षक (परि0) सीआरपीएफ दन्तेवाड़ा रेंज राकेश कुमार, पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा गौरव राय (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती पूजा कुमार (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा रामकुमार बर्मन (रा.पु.से.)* के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन लोन वर्राटू (घर वापस आईये) अभियान तथा छ0ग0 शासन की ‘‘पुनर्वास नीति’’ के तहत जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ के द्वारा भटके हुए माओवादियों को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए लगातार संपर्क एवं संवाद कर शासन की नक्सल पुनर्वास नीति का व्यापक प्रचार-प्रसार गॉव-गॉव तक किया जा रहा है, इसके प्रभाव में लगातार शीर्ष माओवादियों सहित भटके हुए माओवादियों द्वारा आत्मसमर्पण किया जा रहा है।
ये भी पढ़े :मुखिया के मुखारी – हम देश के साथ हैं,पर बोलियों में उनके साथ हैं
नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा एवं उनके शोषण, अत्याचार तथा स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले हिंसा, माओवादी संगठनों के भीतर आंतरिक मदभेद और जंगलो में रहने की कठिनाईयों सेे तंग आकर नक्सलवाद की ओर भटके युवा अब समाज के मुख्यधारा में जुड़ने का संकल्प करके कुल 04 लाख ईनामी में एक महिला माओवादी सहित 06 माओवादियों ने आत्मसमर्पण की इच्छा जाहिर करते हुये लोन वर्राटू (घर वापस आईये) अभियान के तहत दिनांक 30.04.2025 को उप महानिरीक्षक दन्तेवाड़ा रेंज कमलोचन कश्यप (भा.पु.से.), पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा गौरव राय (भा.पु.से.), कमांडेंट 111वीं वाहिनी सीआरपीएफ, कमांडेंट 195वीं वाहिनी सीआरपीएफ, कमांडेंट 230वीं वाहिनी सीआरपीएफ, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती पूजा कुमार (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा रामकुमार बर्मन (रा.पु.से.) एवं उप कमाण्डेन्ट (आसूचना शाखा) श्री विमल कुमार सीआरपीएफ रेंज दन्तेवाड़ा के समक्ष डीआरजी कार्यालय दन्तेवाड़ा में आत्मसमर्पण किये।
उक्त माओवादियों को आत्मसमर्पण कराने में डीआरजी/बस्तर फाईटर्स दन्तेवाड़ा, आरएफटी (आसूचना शाखा) दन्तेवाड़ा तथा कोंटा, 111वीं वाहिनी सीआरपीएफ, 195वीं वाहिनी सीआरपीफ एवं 230वीं वाहिनी सीआरपीएफ दन्तेवाड़ा का विशेष योगदान रहा।
आत्मसमर्पित माओवादियों को पुनर्वास नीति के तहत् 50 हजार रूपये की सहायता राशि के साथ छत्तीसगढ़ शासन द्वारा मिलने वाली अन्य सुविधायें जैसे स्किल डेवलपमेंट हेतू प्रशिक्षण, कृषि भूमि इत्यादि मुहैया कराई जाएगी।*
लोन वर्राटू अभियान के तहत् अब तक 229 ईनामी सहित कुल 967 माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं।*
आत्मसमर्पित माओवादियों के नाम/पता पद घोषित ईनाम
1. गोमपाड़ आरपीसी मिलिशिया इनचीफ कड़ती देवा पिता कड़ती हड़मा उम्र लगभग 34 वर्ष जाति मुरिया निवासी नुलकातोंग थाना कोंटा जिला सुकमा (02 लाख रूपये) |
2. भैरमगढ़ एरिया कमेटी पार्टी सदस्य/एरिया केएएमएस सदस्य श्रीमती लक्खे कुहड़ाम पति स्व0 संजय हेमला उम्र लगभग 30 वर्ष जाति मुरिया निवासी दरभा थाना जांगला जिला बीजापुर (01 लाख रूपये) |
3. फरसेगढ़ एलओएस सदस्य मिथलेश उर्फ मुद्दा ओयाम पिता स्व0 कोपा ओयाम उम्र लगभग 25 वर्ष जाति मुरिया निवासी डोडीतुमनार ओयामपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर (वर्तमान कुटेपाल पटेलपारा थाना कुआकोण्डा) जिला दन्तेवाड़ा (01 लाख रूपये)|
4. निराम डीएकेएमएस सदस्य पगनु वेको पिता स्व0 कुमा वेको उम्र लगभग 37 वर्ष निवासी निराम थाना बांगापाल जिला बीजापुर।
5. बेचापाल आरपीसी मिलिशिया कंपनी सदस्य मसराम राम कड़ती पिता लखमू कड़ती उम्र लगभग 27 वर्ष जाति मुरिया निवासी बेचापाल देवापारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर।
6. बेचापाल आरपीसी मिलिशिया कंपनी सदस्य भीमसेन ओयाम पिता स्व0 बुधराम ओयाम उम्र लगभग 30 वर्ष जाति मुरिया निवासी बेचापाल कड़तीपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर।
ये भी पढ़े : भारतमाला प्रोजेक्ट में मुआवजा को लेकर बड़ा फैसला,दिए गए मुआवजे का प्रकाशन होगा

Comments