रायपुर: छत्तीसगढ़ में सामान्य विभाग ने कई भारतीय प्रशासनिक सेवा के अफसरों के प्रभार में महत्वपूर्ण फेरबदल किया है। जारी आदेश के मुताबिक प्रदेश की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले को नान का सचिव बनाया गया है, जबकि उनकी जगह पर 2007 बैच के अफसर यशवंत कुमार राज्य के नए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी होंगे।
ये भी पढ़े :मुखिया के मुखारी – हम देश के साथ हैं,पर बोलियों में उनके साथ हैं
श्रीमती रीना बाबा साहेब कांगेले (IAS 2003)
वर्तमान पद: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, छत्तीसगढ़
नया पद: सचिव, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण
स्थानांतरण: श्रीमती ऋचा शर्मा की जगह
श्री अनबलगन पी. को इस विभाग से मुक्त किया गया
श्री एस. प्रकाश (IAS 2005)
वर्तमान पद: सचिव, परिवहन विभाग
नया अतिरिक्त दायित्व: सचिव, संसदीय कार्य विभाग
श्री यशवंत कुमार (IAS 2007)
वर्तमान पद: सचिव, ग्रामोद्योग विभाग
नया पद: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, छत्तीसगढ़
पूर्व पद: संचालक – छ.ग. हैंडलूम संघ व खादी ग्रामोद्योग बोर्ड
श्री श्याम लाल ध्रुवे (IAS 2008)
वर्तमान पद: प्रबंध संचालक, छ.ग. बेवरेजेस कॉर्पोरेशन लिमिटेड
नया पद: सचिव, ग्रामोद्योग विभाग
अन्य दायित्व:
संचालक, छ.ग. हैंडलूम संघ
संचालक, छ.ग. खादी व ग्रामोद्योग बोर्ड
प्रबंध संचालक, छ.ग. बेवरेजेस कॉर्पोरेशन (अतिरिक्त प्रभार)
IAS Officers Transfer-Posting Full List




Comments