रायपुर: छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा विभाग और आदिम जाति कल्याण विभाग में कार्यरत व्याख्याताओं (नियमित एवं एल बी संवर्ग) और प्रधान पाठकों (माध्यमिक विद्यालय) के लिए बड़ी खुशखबरी है। विभाग ने कुल 2925 पदों पर पदोन्नति आदेश जारी करते हुए इन शिक्षकों को प्राचार्य के पद पर पदोन्नत किया है। इनमें ई संवर्ग के 1524 और टी संवर्ग के 1401 प्राचार्य शामिल हैं।जारी आदेश में कहा गया है कि इन सभी प्राचार्यों की पदस्थापना का आदेश अलग से जारी किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, विभाग ने भविष्य में होने वाली रिक्तियों को ध्यान में रखते हुए सभी वर्गों में 25 प्रतिशत पदों की एक प्रतिक्षा सूची भी तैयार की है। यह प्रतिक्षा सूची सेवानिवृत्त होने वाले प्राचार्यों के कारण खाली होने वाले पदों को भरने में सहायक होगी।
ये भी पढ़े :मुखिया के मुखारी – हम देश के साथ हैं,पर बोलियों में उनके साथ हैं
प्रमोशन लिस्ट देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें 👇
1- principal-pramotion-t-cader-1267301
2- principal-promotion-order-e-cadre-30-04-2025-1267300
Comments