CG Weather : फिर होगी बारिश,मौसम विभाग ने लोगों को दी चेतावनी

CG Weather : फिर होगी बारिश,मौसम विभाग ने लोगों को दी चेतावनी

रायपुर: प्रदेश में भीषण गर्मी से परेशान लोगों को गुरूवार शाम थोड़ी राहत मिली है। प्रदेश में तेज आंधी-तूफ़ान के साथ जमकर बारिश हुई है। अचानक मौसम का मिजाज बदलने से और बारिश होने से प्रदेश के कई शहरों के तापमान में 5 से 7 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है।वहीं आज के मौसम की बात की जाए तो आज भी मौसम खुशनुमा बना रहेगा। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और अंबिकापुर समेत कई इलाकों में एक बार फिर से तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है।

ये भी पढ़े :मुखिया के मुखारी – हम देश के साथ हैं,पर बोलियों में उनके साथ हैं 

फिर होगी बारिश

 मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल प्रदेश में आंधी-तूफान और बारिश का यह दौर अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगा। रायपुर में दिन का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पिछले सप्ताह की तुलना में काफी कम है। मौसम विभाग की ओर से बताया गया कि, छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में अगले 4 से 5 दिनों तक तेज हवाओं के साथ अंधड़ और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, रायपुर, दुर्ग, भिलाई, बालोद, बिलासपुर, राजनांदगांव, बलौदाबाजार, दंतेवाड़ा, बीजापुर समेत कई इलाकों में बारिश हो सकती है।

ये भी पढ़े : केंद्र सरकार ने जातिगत जनगणना को दिखाई हरी झंडी तो निशिकांत दुबे का राहुल से सवाल

मौसम विभाग ने लोगों को दी चेतावनी

 विशेषज्ञों का मानना है कि यह परिवर्तन पश्चिमी विक्षोभ और दक्षिणी हवाओं के सक्रिय होने के कारण हुआ है, जिससे नमी बढ़ी और मौसम में ठंडक घुल गई। मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि वे तेज हवाओं और संभावित अंधड़ के चलते सतर्क रहें खासकर खुले इलाकों और पेड़ों के नीचे खड़े वाहनों को सावधानीपूर्वक रखें।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments