अंबिकापुर : एंटी करप्शन ब्यूरो अंबिकापुर की टीम ने सरगुजा और सूरजपुर जिले में रिश्वतखोरी के आरोप पर स्वास्थ्य विभाग के लेखापाल व संगठक तथा सूरजपुर जिले में एक पटवारी को गिरफ्तार किया है। सरगुजा जिले के स्वास्थ्य विभाग के दोनों कर्मचारी यात्रा भत्ता देयक भुगतान के बदले 10 हजार की रिश्वत ले रहे थे वहीं सूरजपुर जिले का पटवारी चौहद्दी बनाने के बदले 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया है। दोनों ही मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो की जांच अभी चल रही है।
ये भी पढ़े :मुखिया के मुखारी – हम देश के साथ हैं,पर बोलियों में उनके साथ हैं
गुरुवार दोपहर एंटी करप्शन ब्यूरो अंबिकापुर की टीम ने सरगुजा जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर में छापा मारा। यहां लेखापाल नंदराम पैकरा तथा संगठक कौशलेंद्र पांडेय को 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा। इन दोनों के विरुद्ध स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी ने एंटी करप्शन ब्यूरो में लिखित शिकायत की थी। यात्रा भत्ता देयक भुगतान के बदले इन दोनों कर्मचारियों ने रिश्वत की मांग की थी।
गुरुवार को जैसे ही कर्मचारियों ने रिश्वत की रकम दी वैसे ही एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रिश्वतखोरी में बराबरी के सहभागी रहे लेखापाल और संगठक को गिरफ्तार कर लिया। उधर सूरजपुर जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो की दूसरी टीम ने गुरुवार दोपहर डुमरिया हल्का के पटवारी भानु प्रताप सोनी को 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। एक भूस्वामी ने पटवारी से चौहद्दी बनाने का आग्रह किया था। इस काम के बदले पटवारी ने रिश्वत मांगी थी। भू स्वामी ने एंटी करप्शन ब्यूरो टीम से शिकायत की थी।
ये भी पढ़े :आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट में याचिका खारिज,धर्म बदला तो अनुसूचित जाति का दर्जा भी खत्म

Comments