बिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई,अंतरराज्यीय ठग/चोर गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार

बिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई,अंतरराज्यीय ठग/चोर गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार

बिलासपुर : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय ठग/चोर गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। इस गिरोह ने छत्तीसगढ़ के तीन जिलों- बिलासपुर, रायपुर और राजनांदगांव की ज्वेलरी दुकानों को निशाना बनाकर लाखों रुपए की ठगी और चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था। महज 48 घंटे के भीतर पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए 22 लाख रुपए से अधिक की चोरी गई संपत्ति बरामद की है।
 

ये भी पढ़े :मुखिया के मुखारी – हम देश के साथ हैं,पर बोलियों में उनके साथ हैं 

सभी उत्तरप्रदेश निवासी
मिली जानकारी के अनुसार 28 अप्रैल को दोपहर करीब 11: 30 बजे बिलासपुर के गोलबाजार स्थित हिमत लाल ज्वेलर्स में दो महिलाएं पहुंचीं और नकली सोने को असली बताकर दुकानदार से 42.3 ग्राम असली सोना (कीमत 4,55,000) और 13,572 रुपए नकदी लेकर फरार हो गईं। उनके जाने के बाद जब दुकान संचालक ने जेवर को परखा तो नकली निकले। इस पर उनके होश ही गुम हो गए।
अपने स्टाफ को महिलाओं को पकड़ने दौड़ाया पर वो कहीं नहीं मिलीं। इस पर पीड़ित ने सिटी कोतवाली में इसकी शिकायत दर्ज कराई। इस पर पुलिस बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए सायबर सेल और थाना सिटी कोतवाली की टीम ने तत्काल सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया। इस बीच 200 से अधिक फुटेज की जांच के बाद आरोपियों की पहचान कर ली गई।

राजनांदगांव से हुई गिरतारी
पुलिस टीम ने तकनीकी इनपुट और लगातार निगरानी के आधार पर जब गिरोह का पीछा किया तो उनकी लोकेशन महाराष्ट्र के भंडारा जिले में पाई गई। कारधा व सकोली पुलिस के सहयोग से आरोपियों को घेराबंदी कर अंतत: राजनांदगांव में पकड़ लिया गया।

रायपुर व राजनांदगांव में भी इसी तरह ठगी
गिरतार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि बिलासपुर में ठगी की वारदात को अंजाम देने के बाद वे रायपुर पहुंचे। यहां उरला क्षेत्र स्थित मां बंजारी ज्वेलर्स, जबकि राजनांदगांव के लक्ष्मी ज्वेलर्स में ठगी और चोरी करना स्वीकार किया है।

इन प्रकरणों के तहत दर्ज मामले
थाना उरला, रायपुर-अपराध क्रमांक 80/2025, घटना 28.04.2025 की
थाना सिटी कोतवाली, राजनांदगांव- अपराध क्रमांक 202/2025, घटना दिनांक 29.04.2025

बरामद संपत्ति
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ये संपत्तियां बरामद कीं-
140 ग्राम सोने के जेवरात (कीमत 14 लाख रुपए)
3 किलो चांदी के जेवर
94,000 रुपए नगद

चोरी के लिए उपयोग में ली गई कार सहित कुल बरामद संपत्ति की अनुमानित कीमत22 लाख रुपए है।
गिरोह के ये आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सुल्तानपुर, प्रयागराज निवासी प्रदीप सोनी (21 वर्ष), नैनी, प्रयागराज निवासी मालती सोनी (52 वर्ष), प्रयागराज निवासी पूनम सोनी (36 वर्ष),शांतिपुरम प्रयागराज निवासर राहुल सोनी उर्फ मनीष (22 वर्ष), प्रयागराज निवासी श्याम सोनी (35 वर्ष) शामिल हैं।

अन्य की तलाश जारी
आरोपियों से गहन पूछताछ करते हुए पुलिस अन्य जिलों में हुई चोरी की घटनाओं की भी पड़ताल कर रही है। गिरोह के अन्य संभावित सदस्यों की तलाश जारी है। पुलिस के अनुसार यह गिरोह कई राज्यों में इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे चुका है। इनके नेटवर्क को खंगालने की की प्रक्रिया प्रगति पर है।

अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़
14 लाख रुपए के 140 ग्राम सोने के जेवर, 3 किलो चांदी के जेवर सहित 94 हजार रुपए नकद बरामद

ये भी पढ़े : धमतरी जिले में प्रेमी जोड़े ने की आत्महत्या, इलाके में फैली सनसनी







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments