नई दिल्ली : पिछले कुछ समय में कई सिंगर्स के साथ मंच पर परफॉर्म करते हुए कुछ ऐसी घटनाएं हुईं, जिन्होंने उन्हें बहुत आहत किया। नेहा कक्कड़ से नाराज होकर मेलबर्न में जहां लाइव परफॉर्मेंस के दौरान ऑडियंस ने उन्हें खरी खोटी सुनाई, वहीं उदित नारायण के किसिंग वायरल वीडियो ने तो हर किसी को हैरान कर दिया था।
ये भी पढ़े :मुखिया के मुखारी – हम देश के साथ हैं,पर बोलियों में उनके साथ हैं
इन सबके बाद अब हाल ही में सोनू निगम ने भी मंच पर खड़े होकर एक ऐसा किस्सा शेयर किया, जिससे सोशल मीडिया फैंस दो हिस्सों में बंट गए। सिंगर का हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जहां वह उस इंसिडेंट के बारे में बात कर रहे हैं, जहां एक छोटे से लड़के ने उन्हें कन्नड़ गाना न गाने को लेकर धमकी दे दी। सोनू निगम इस पूरी घटना को लेकर काफी गुस्से में नजर आए और उन्होंने ऐसी हरकतों को पहलगाम हमले से जोड़ दिया।
छात्र को खरी-खोटी सुनाते हुए सोनू निगम का वीडियो वायरल
सोनू निगम (Sonu Nigam) बीते दिनों बेंगलुरु के ईस्ट प्वाइंट कॉलेज में लाइव परफॉर्मेंस के लिए मंच पर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने ऑडियंस में खड़े एक लड़के की क्लास लगा दी, जिसका वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को नम्मा बेंगलुरु नामक एक इंस्टाग्राम पेज ने शेयर किया है। वीडियो में सोनू कह रहे हैं,
मैं कर्नाटक के लोगों की बहुत इज्जत करता हूं- सोनू निगम
सोनू निगम ने आगे कहा, "मैं चाहे ऑस्ट्रेलिया जाऊं या फिर इंडिया के किसी भी कोने में जाऊं, वहां से ऑडियंस के बीच में से मुझे आवाज आती है..'कन्नड़'। मैं चाहे अपने शोज में एक लाइन कन्नड़ में गाऊं, लेकिन जरूर गाता हूं, क्योंकि मैं आप लोगों की बहुत इज्जत करता हूं। तो थोड़ा सा आपको भी रहना चाहिए और ऐसा नहीं करना चाहिए"।
सोनू निगम की इस बात से कई फैंस भी सहमत नजर आए। एक यूजर ने लिखा, "इन्होंने कई खूबसूरत कन्नड़ गाने गाए हैं, जब उनके फैंस ने रिक्वेस्ट की। यहां पर भाषा को लेकर नफरत मत फैलाओ" । दूसरे यूजर ने लिखा, "मैं इस बात को समझती हूं कि लोकल भाषा की अपनी खूबसूरती होती है, लेकिन कभी-कभी थोड़ा ज्यादा ही कर देते हैं लोग"। एक और अन्य यूजर ने लिखा, "इसमें मैं सोनू की गलती मानूंगी, मुझे लगता है कि उन्होंने कुछ कन्नड़ गाने गाए हैं। कन्नड़ गाने पर परफॉर्म कर देते तो कुछ गलत नहीं था"।
ये भी पढ़े : भाजपा ही धर्मांतरण पर रोक लगाएगी: चंपई सोरेन

Comments