ट्रैफिक व्यवस्था को शीघ्र दुरुस्त किया जाएगा :  आईजी शांडिल्य

ट्रैफिक व्यवस्था को शीघ्र दुरुस्त किया जाएगा : आईजी शांडिल्य

राजनांदगांव :  नवपदस्थ पुलिस महानिरीक्षक अभिषेक शांडिल्य ने कहा है कि, रेंज में अवैध शराब की तस्करी के नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में ठोस पहल की जाएगी। उन्होने कहा कि, नेटवर्क में जो भी शामिल होगा उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई भी होगी। शांडिल्य ने कहा कि, सड़क हादसों को रोकने की दिशा में एक कार्य योजना तैयार कर उसमें अमल किया जाएगा। इसके साथ ही शहरी इलाकों की ट्रैफिक व्यवस्था को शीघ्र दुरुस्त किया जाएगा।

ये भी पढ़े :मुखिया के मुखारी – शरीर से ही नही दिल से भी हिंदुस्तानी होना होगा 

आईपीएस शांडिल्य ने हाल ही में राजनांदगांव रेंज में आईजी की कमान संभाली है। पदभार ग्रहण करने के बाद से शांडिल्य लगातार दौरा और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर रणनीति तैयार कर रहे हैं। आईजी अभिषेक शांडिल्य ने कहा कि, राजनांदगांव रेंज में अवैध शराब की तस्करी को रोकना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी। उन्होने कहा कि, पुलिस द्वारा अवैध शराब के नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में काम शुरू कर दिया गया है। शीघ्र ही इस नेटवर्क में शामिल आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं से लोगों की जान जा रही है, आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। इन हादसों को कम करना प्राथमिकता सूची में है। इसके लिए रेंज के अधीनस्थ अधिकारियों से चर्चा कर एक कार्य योजना बनाएंगे और उसके अनुसार योजना को पूरा किया जाएगा। ताकि बढ़ रहे सड़क हादसों को कम किया जा सके और दुर्घटनाओं में हो रही मौत का आंकड़ा कम हो, इस और गंभीरता से कार्य किया जाना है।

नक्सल इलाकों पर रहेगी नजर

आईजी अभिषेक शांडिल्य ने कहा कि राजनांदगांव रेंज के अधीन राजनांदगांव, खैरागढ़ और कवर्धा जिले में नक्सल समस्या लगभग समाप्त हो चुकी है लेकिन इन इलाको में हर गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। बस्तर में चल रहे ऑपरेशन के बीच मोहला- मानपुर- चौकी जिले में भी नक्सलियों के खिलाफ तगड़ी मोर्चाबंदी की गई है। नक्सली इन इलाको में अब नया ठिकाना नहीं बना पाएंगे।

जनहित ही प्राथमिकता

आईजी शांडिल्य ने कहा कि, पुलिस और जनता के बीच संवाद के सेतु को और अधिक मजबूत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि, जनहित में जो भी काम होगें वे उन्हें पूरी प्राथमिकता के साथ करेंगे। पुलिस के प्रति लोगों का भरोसा बढ़े इस दिशा में तेजी के साथ काम किया जाएगा। आम जनता की समस्याओं को हल करने की दिशा में भी काम करेगें।

ये भी पढ़े  :क्या आप जानते है सोने से पहले बालों में कंघी क्यों जरूरी?









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments