भारतीय बाजार में जल्द ही नई Bajaj Dominar 400 होगी लॉन्च,मिलेंगे ये नए फीचर्स

भारतीय बाजार में जल्द ही नई Bajaj Dominar 400 होगी लॉन्च,मिलेंगे ये नए फीचर्स

नई दिल्ली :  बजाज ऑटो भारतीय बाजार में जल्द ही नई Bajaj Dominar 400 को लॉन्च करने वाली है। यह लॉन्च होने से पहले ही डीलरशिप तक पहुंचने लगी है। Dominar 400 को लंबे समय के बाद अपडेट मिलने वाला है। इसे नया कलर ऑप्शन के साथ ही नए फीचर्स के साथ अपडेट किया जा सकता है। आइए जानते हैं कि 2025 Bajaj Dominar 400 को किन फीचर्स के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

ये भी पढ़े :मुखिया के मुखारी – शरीर से ही नही दिल से भी हिंदुस्तानी होना होगा

क्या मिलेगा नया?

  1. नई Bajaj Dominar 400 में पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जा सकता है, जो NS400Z में देखने के लिए मिलता है। इसमें नए क्लस्टर के साथ ही ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी दी जा सकती है, इस फीचर को पहली बार इसमें शामिल किया जाएगा।
  2. इसमें फ्यूल टैंक पर मिलने वाले टेल-टेल क्लस्टर की जगह पर USB चार्जिंग पोर्ट देखने के लिए मिल सकता है। वहीं, नए स्ट्रूमेंट क्लस्टर को नियंत्रित करने के लिए, बजाज ने स्विचगियर को बी अपडेट किया जा सकता है। वहीं बाएं स्विचगियर पर एक D-पैड है जिसका उपयोग इस क्लस्टर को नियंत्रित करने के लिए किया जा सकता है।
  3. इतना ही नहीं 2025 Bajaj Dominar 400 में  राइड-बाय-वायर और ABS मोड को भी शामिल किया जा सकता है। बजाज ऑटो इसे नए कलर स्कीम भी दे सकता है। इसके इंजन को BS6 P2 OBD2B उत्सर्जन मानकों के अनुरूप किया जा सकता है।

क्या नहीं बदलेगा?

  1. 2025 Bajaj Dominar 400 में किसी तरह का मैकेनिकल बदलाव देखने के लिए नहीं मिल सकता है। इसमें पहले की तरह ही 373.3cc सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया जा सकता है, जो 39 bhp की पावर और 35 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। इसके इंजन को पहले की तरह ही 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा।
  2. इसमें पहले की तरह ही विंडस्क्रीन, नकल गार्ड, एक रियर लगेज रैक और एक पिलियन बैकरेस्ट देखने के लिए मिल सकता है। इसके टूरिंग कैपेसिटी में किसी तरह का बदलाव नहीं किया जा सकता है। इसे टूरिंग एक्सेसरीज के साथ मानक रूप से फिट किए गए एकमात्र वैरिएंट में पेश किया जाना जारी रखा जा सकता है।
  3. मौजूदा मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 2.26 लाख रुपये है। इसे अपडेट मिलने बाद इसकी कीमत में बढ़ोतरी देखने के लिए मिल सकती है। 

 

 








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments