रायपुर : राजधानी रायपुर से लगे आरंग क्षेत्र में बीती रात एक बड़ी गौ तस्करी की कोशिश को समय रहते विफल कर दिया गया। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात लगभग 4 बजे बागबाहरा और रायपुर के सक्रिय गौ सेवकों की संयुक्त कार्रवाई में यह तस्करी पकड़ी गई। सूत्रों के अनुसार, गौ सेवकों को सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर छत्तीसगढ़ से उड़ीसा की ओर पैदल मार्ग से अवैध रूप से भैंसों की तस्करी कर रहे हैं।
सूचना मिलते ही गौ सेवकों की टीम तुरंत हरकत में आई और आरंग थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक मार्ग पर रात के अंधेरे में निगरानी शुरू की। जैसे ही तस्कर 10 भैंसों को लेकर उड़ीसा बॉर्डर की ओर बढ़ रहे थे, उन्हें धर दबोचा गया। इस संयुक्त प्रयास में तीन गौ तस्करों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।
ये भी पढ़े :मुखिया के मुखारी – शरीर से ही नही दिल से भी हिंदुस्तानी होना होगा
गिरफ्तार आरोपियों को तत्काल पुलिस के हवाले कर दिया गया, जबकि सभी 10 भैंसों को सुरक्षित स्थान पर भेजा गया। मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस ने भी त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच शुरू कर दी है। गौ सेवकों ने बताया कि यह कार्यवाही बेहद चुनौतीपूर्ण थी, क्योंकि तस्करी पैदल की जा रही थी और रास्ता सुनसान था। बावजूद इसके, टीम ने साहस और सजगता का परिचय देते हुए पूरी योजना को विफल कर दिया। यह तस्करी उड़ीसा सीमा की ओर की जा रही थी, जिससे यह अंदेशा भी जताया जा रहा है कि भैंसों को अवैध वध के लिए ले जाया जा रहा था।
गौ रक्षा के लिए कार्य कर रही संस्थाओं और स्थानीय लोगों ने इस कार्रवाई की सराहना की है। साथ ही प्रशासन से यह मांग भी की है कि गौ तस्करी जैसे मामलों पर कठोर निगरानी रखी जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इनके पीछे कोई बड़ा नेटवर्क तो नहीं है।
ये भी पढ़े : सोने के भाव में आई लगातार गिरावट,जानें आज का लेटेस्ट रेट
Comments