दुर्ग : मानपुर से दुर्ग आकर सीजीपीएससी की कोचिंग कर रही युवती के साथ बीएसएफ के जवान ने शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध बनाया, इसके बाद शादी से इंकार कर दिया। पीडि़ता की शिकायत पर अजाक थाना पुलिस आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि मानपुर निवासी युवती सीजीपीएससी की कोचिंग कर रही थी। उसी के साथ सीजीपीएससी की कोचिंग जिला बालोद ग्राम सुरेगांव निवासी आरोपी भी कर रहा था।
ये भी पढ़े :मुखिया के मुखारी – शरीर से ही नही दिल से भी हिंदुस्तानी होना होगा
कोचिंग के दौरान ही दोनों के बीच प्रेम संबंध हो गया और आरोपी ने शादी का प्रलोभन देकर युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाया। जब पीडि़ता ने शादी के लिए कहा तो आरोपी टालमटोल करने लगा। शिकायत के बाद आरोपी फरार हो गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी बीएसएफ का जवान है और वर्तमान में वह मेघालय में पदस्थ है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।
Comments