दुर्ग नगर निगम का एक्शन ,मोती कम्प्लेक्स के सामने चला JCB

दुर्ग नगर निगम का एक्शन ,मोती कम्प्लेक्स के सामने चला JCB

दुर्ग : दुर्ग निगम की टीम लगातार एक्शन पर है। आयुक्त सुमित अग्रवाल के निर्देश पर आज कार्रवाही के दूसरे दिन भी अमले ने इंदिरा मार्केट, मोती कम्प्लेक्स के सामने पुराना सिटी कोतवाली की दीवार से लगी जूते,चप्पल व कपड़ा, मोबाइल दुकान सहित अन्य तथा इसके ठीक बाजू में तहसील क्वार्टर से लगाकर अतिक्रमण कर स्थारित कर ली गई जूता, चप्पल सहित अन्य कपड़ा व मोबइल रिचार्ज दूकानों को हटाने की कार्रवाई करते हुए इस मार्ग के दोनों तरफ की सड़के खाली करा ली गई है। व्यवसाईगण मोती कम्प्लेक्स सड़क क्षेत्र लगभग 65 दूकानों के कब्जाधारी जेसीबी की डर से खुद होकर हटाने लगे है।

बाजार अधिकारी शुभम गोईर एवं अतिक्रमण अधिकारी परमेश्वर कुमार सहित टीम अमला द्वारा लाउड स्पीकर पर व्यापारियों को लगातार चेतावनी दे रहे है।दूकानों में रखे इत्यादि बिक्री के सामानों को दुकानदार द्वारा अपने घरों में भेजने तथा बांस बल्ली राड,लोहे की सेट,पान ठेला,चाय दुकान और त्रिपाल लगाकर बना ली गुमटियों व दूकानों टीन सेट को कटर से काटकर एवं अन्य चीजों को भी स्वयं निकलना शुरू कर दिया।लगातार दूकानें हटाने की कार्रवाई जारी रहा।इस दौरान कार्यपालन अभियंता दिनेश नेताम,भवन अधिकारी गिरीश दीवान ,बाजार विभाग ईश्वर वर्मा,शशिकांत यादव सहित टीम अमला मौजूद रहे।

ये भी पढ़े :मुखिया के मुखारी – शरीर से ही नही दिल से भी हिंदुस्तानी होना होगा

नगर निगम के कार्रवाही के मौके पर बाजार अधिकारी शुभम गोइर एवं अतिक्रमण अधिकारी परमेश्वर ने कहा है कि जब दूकानदार स्वयं दूकानें हटा रहे तो निगम अनावश्यक तौर पर उन्हें क्षति पहुंचाने की मंशा नहीं रखता। उन्हें दूकान हटाने का पूरा समय दिया जा रहा है। इधर किसी भी परिस्थिति का सामना करने शासन प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रही।इंदिरा मार्केट मोती कम्प्लेक्स कार्रवाही स्थल पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। नगर निगम, दुर्ग थाना पुलिस और निगम अधिकारी/कर्मचारी अमला परिस्थितियों पर नजर लगाये हुए है।

ये भी पढ़े : आतंकियों के घरों में जाती थीं महबूबा मुफ्ती, कश्मीरी पंडितों को किसने मारा ? : फारूक अब्दुल्ला

आज नगर निगम अमले एवं प्रभारी बाजार एवं राजस्व अधिकारी शुभम गोईर और परमेश्वर के नेतृत्व आज दूसरे दिन भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाही इंदिरा मार्केट,मोती कम्प्लेक्स में जारी रहा। इससे यातायात भी काफी सुगम हो सकेगा।अतिक्रमण हटाने की यह कार्रवाई आगे भी जारी रखी जायेगी। इंदिरा मार्केट से आगे फरिश्ता काम्पलेक्स होते हुए श्रीशिवम और ग्रीन चौक सहित अन्य जगहों पर कार्रवाई की जायेगी, दोनों तरफ के अतिक्रमण हटाये जाएंगे।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments