पेंड्रा : सेमरा गांव में बड़ी संख्या में बाहरी लोगों के बसने को लेकर गांववासियों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए आरोप लगाया है कि पिछले दो से तीन वर्षों में करीब 150 लोग, जो कि बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल से आए हैं, गांव में आकर बस गए हैं। इससे गांव में शांति व्यवस्था लगातार प्रभावित हो रही है।
ये भी पढ़े :मुखिया के मुखारी – शरीर से ही नही दिल से भी हिंदुस्तानी होना होगा
जिला पंचायत सदस्य श्याममणि बृजलाल राठौर के नेतृत्व में पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि इन बाहरी लोगों के आने के बाद से विवाद की घटनाएं बढ़ गई हैं। ग्रामीणों का कहना है कि ये लोग अक्सर झगड़ा कर गांव का माहौल खराब कर रहे हैं। ग्रामीणों ने मांग की है कि इन लोगों की पहचान कर इन्हें गांव से हटाया जाए। इस संबंध में पुलिस ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि ग्रामीणों के आरोपों के आधार पर बाहरी लोगों की नागरिकता की जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में बाहरी लोगों के बसने को लेकर शिकायतें मिलती रही हैं, लेकिन अब सेमरा गांव में मामला सामने आया है।
ये भी पढ़े : गर्मी के मौसम में ट्राई करें ये लिप शेड्स,देंगे नया लुक
Comments