पहली बार कोई विधायक पहुंचे विशेष पिछड़ी भुंजिया जनजाति वनांचल ग्राम सुखरीडबरी,ग्रामीण विधायक जनक ध्रुव को अपने बीच पाकर हुए भावुक

पहली बार कोई विधायक पहुंचे विशेष पिछड़ी भुंजिया जनजाति वनांचल ग्राम सुखरीडबरी,ग्रामीण विधायक जनक ध्रुव को अपने बीच पाकर हुए भावुक

परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद/ छुरा : गरियाबंद जिला मुख्यालय से लगभग पचास किलोमीटर दूर वनांचल में स्थित है विशेष पिछड़ी भुंजिया जनजाति वनांचल ग्राम सुखरीडबरी जो कोपेकसा पंचायत अंतर्गत आता है। जहां लगभग चालीस विशेष पिछड़ी भुंजिया जनजाति परिवार पिछले पचास वर्षों से निवासरत हैं।जहां आजादी के बाद आज़ तक कोई विधायक इस गांव तक नहीं पहुंचा था। मिडिया में यहां के कुछ मुलभूत समस्याओं का खबर प्रकाशन के बाद विधायक जनक ध्रुव यहां पहली बार एक विधायक के रूप में पहुंचे। जहां विधायक को अपने बीच देखते ही ग्रामीण उनसे मिलने दौड़ पड़े। वहीं विधायक को अपने बीच पाकर ग्रामीणों ने कहा कि आज तक कोई विधायक हमारे गांव तक नहीं पहुंचा था हम वोट हर साल देकर विधायक चुनते थे लेकिन अब तक किसी विधायक ने उनसे मिलने उनकी समस्याओं को जानने नहीं पहुंचे लेकिन आप इस क्षेत्र के पहले विधायक हैं जो हमारी सुध लेने हमारे गांव तक मिलने पहुंचे हैं।

ये भी पढ़े :मुखिया के मुखारी – शरीर से ही नही दिल से भी हिंदुस्तानी होना होगा


जिसके बाद ग्रामीणों ने बाजे गाजे के साथ उनका आत्मीय स्वागत किया वहीं अपनी जनजाति परंपरा के अनुरूप विधायक का स्वागत किये।जिसके बाद ग्रामीणों ने कहा कि हमारे गांव तक पहुंचने आज तक पक्की सड़कें नहीं बन पाई है और बारिश के दिनों में राशन लाने या कोई बीमार पड़ गया तो एंबुलेंस भी यहां तक नहीं पहुंच पाता है जिससे काफी परेशानी होती है। साथ ही गांव में एक चबुतरा व रंगमंच भी नहीं है जिसके चलते कोई सार्वजनिक कार्यक्रम हमें खुले में करना पड़ता है। वहीं स्कुल भवन टूट चुका है और पिछले चार-पांच वर्षों से एक अतिरिक्त भवन में स्कुल लगता है जहां बच्चों के लिए मध्याह्न भोजन बनाने की व्यवस्था नहीं है घर में मध्याह्न भोजन बनाकर स्कुल ले जाकर बच्चों को खिलाते हैं और पेयजल की भी कमी बनी हुई है।

जिसके बाद विधायक जनक ध्रुव ने मंच को संबोधित करते हुए कहा कि पानी की व्यवस्था के लिए एक सप्ताह में आपके यहां नलकूप खनन हो जाएगा, वहीं सार्वजनिक कार्यक्रम हेतु एक रंगमंच की भी घोषणा की। साथ ही स्कुल भवन और पक्के सड़क के लिए भी आश्वासन दिया।तत्पश्चात विधायक ने कहा कि आप लोग अपने बच्चों को रोज स्कुल भेजा करो और उसे आगे तक की पढ़ाई कराने का पुरा प्रयास करें।

भले ही हम दो रोटी कम खायें अन्य चीजों पर खर्च कम करें लेकिन आप अपने बच्चों को बारहवीं कालेज तक जरूर पढ़ाएं, जिसके बाद विधायक ने विशेष पिछड़ी भुंजिया जनजाति समुदाय के लोगों के आग्रह पर सभी गांव प्रमुखों के साथ बैठकर भोजन किए। और आगे कहा कि मैं आप सभी के सुख दुख में साथ हूं और हमेशा रहूंगा,जब कोई परेशानी हो मुझे फोन के माध्यम से अवगत करा सकते हैं। और आप लोगों की जो भी मुलभूत समस्याएं हैं उनका मैं त्वरित निराकरण करने का पुरा प्रयास करूंगा। साथ ही जनजाति समुदाय के ग्राम प्रमुखों को विधायक के गमछा भेंट करते हुए उनका अभिवादन किया।


तत्पश्चात कोपेकसा पंचायत के सरपंच रामेश्वरम दीवान, पूर्व सरपंच यशवंत सोरी, ग्राम प्रमुख धन सिंग भुंजिया, कल्याण भुंजिया,धरम भुंजिया, श्याम लाल भुंजिया,तिजऊ भुंजिया, राम सिंग,ईश्वर नेताम, नकुल यादव,सहित सभी ग्रामीणों ने विधायक का आभार व्यक्त करते हुए उनका धन्यवाद ज्ञापित किये।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments