सक्ती: छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक की हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि डंडे और बेल्ट से पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया गया है।घटना के बाद आसपास के इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।
ये भी पढ़े :मुखिया के मुखारी – शरीर से ही नही दिल से भी हिंदुस्तानी होना होगा
मिली जानकारी के अनुसार, घटना डभरा थाना क्षेत्र के फरसवानी गांव का है। दरअसल, युवक नशे की हालत में अपनी पत्नी से मारपीट करता था। जिसके बाद उनकी पत्नी अपने मायके चली गई थी। तभी युवक अपनी पत्नी से मिलने के लिए ससुराल पहुंच गया। जहां युवक को डंडे और बेल्ट से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई।
ये भी पढ़े : बीजापुर: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, नक्सली घात का पर्दाफाश!
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।
Comments