इजरायल के एयरपोर्ट पर हूतियों ने बैलिस्टिक मिसाइल से किया अटैक,नेतन्याहू ने बुलाई बड़ी बैठक

इजरायल के एयरपोर्ट पर हूतियों ने बैलिस्टिक मिसाइल से किया अटैक,नेतन्याहू ने बुलाई बड़ी बैठक

हूती विद्रोहियों के बेन गुरियन एयरपोर्ट पर बैलिस्टिक मिसाइल से हमले के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक अहम बैठक बुलाई है. इसके बाद वह (नेतन्याहू) शाम 7 बजे अपने सुरक्षा मंत्रिमंडल के साथ भी बैठक करेंगे. बताया जा रहा है कि नेतन्याहू इस मीटिंग में हूती विद्रोहियों के खिलाफ अपने एक्शन को लेकर चर्चा करेंगे.

टाइम्स ऑफ इजरायल के मुताबिक एक इजरायली अधिकारी ने बताया कि यमन में हूतियों द्वारा बेन गुरियन एयरपोर्ट पर बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किए जाने के बाद प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, रक्षा मंत्री इजरायल कैट्ज और अन्य शीर्ष रक्षा अधिकारियों के साथ टेलीफोनिक पर बैठक करेंगे. दोपहर को होने वाली इस बैठक में संभावित प्रतिक्रियाओं की जांच की जाएगी, जिसमें यमन में हूती संपत्तियों पर सीधा इजरायली हमला भी शामिल होगा.

ये भी पढ़े :मुखिया के मुखारी – शरीर से ही नही दिल से भी हिंदुस्तानी होना होगा

इसके अलावा शाम सात बजे पीएम नेतन्याहू गाजा में सैन्य अभियान के विस्तार, सीरिया में लड़ाई, हूती हमले और अन्य मुद्दों पर चर्चा करने के लिए व्यक्तिगत रूप से अपने सुरक्षा मंत्रिमंडल की बैठक करेंगे.'

'हमले में छह लोग घायल'

दरअसल, रविवार को इजरायल के बेन गुरियन एयरपोर्ट पर हूती विद्रोहियों ने बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया. इजरायली सुरक्षाबल इस हमले को रोकने में नाकाम रहे और ये मिसाइल बेन गुरियन एयरपोर्ट पर जा गिरी. हालांकि, मिसाइल के हमले से पहले एयरपोर्ट पर लैंडिंग और टेक ऑफ रोक दिया गया. इस हमले में छह लोगों को मामूली चोटें लगी हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. 

'हम सात गुना करेंगे प्रहार'

हमले के बाद रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने बेन गुरियन एयरपोर्ट पर हूती मिसाइल हमले के बाद एक संक्षिप्त बयान में कहा, "जो कोई भी हमें नुकसान पहुंचाएगा, हम उस पर सात गुना प्रहार करेंगे."

इजरायल ने हाल ही में हुए हूती हमलों के जवाब में यमन में हमला करने से परहेज किया है, जबकि संयुक्त राज्य अमेरिका ईरान समर्थित समूह के खिलाफ एक बड़ा अभियान चला रहा है. 

वहीं, यमन के हूती विद्रोहियों के एक वरिष्ठ अधिकारी मोहम्मद अल-बुखैती ने कतरी अल-अरबी टीवी चैनल को बताया कि हूतियों ने इजरायल में संवेदनशील टारगेटों पर हमला करने की अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया है. उन्होंने कहा कि इजरायल के खिलाफ लड़ाई में हमारे लिए कोई सीमा रेखा नहीं है.

इसके अलावा हूतियों के मीडिया प्रमुख नासिर अल-दीन उमर ने कथित तौर पर एयरलाइनों को इजरायल में परिचालन के खिलाफ चेतावनी दी है और कहा है कि इससे उनके विमानों की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है.

ये भी पढ़े : राजधानी रायपुर स्थित एम्स के डॉक्टर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,जांच में जुटी पुलिस









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments