जमीन बेचने के नाम पर 91 लाख रुपए की ठगी

जमीन बेचने के नाम पर 91 लाख रुपए की ठगी

 रायपुर/बिलासपुर :  जमीन बेचने के नाम पर 91 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. इस पूरे मामले में एसपी बिलासपुर से शिकायत की गई है. पूरा मामला मोपका सेंदरी बाइपास का है.मोपका सेंदरी बाइपास रोड में जमीन बेचने का झांसा देकर चार अलग-अलग लोगों से 91 लाख रुपए वसूल लिए. उप पंजीयक कार्यालय से जमीन की रजिस्ट्री भी की गई. खरीदारों ने निर्माण कार्य शुरू कराया. इस बीच वास्तविक जमीन मालिक ने तोड़फोड़ करते हुए निर्माण कार्य बंद करवा दिया. तब पीड़ितों को पता चला कि उस स्थान पर जमीन ही नहीं है. इसके बाद पीडित्तों ने पैसे वापस करने की मांग की, लेकिन आरोपियों ने पैसे देने से मना कर दिया है. पीड़ितों ने इसकी शिकायत एसएसपी रजनेश सिंह से की है. सरकंडा पुलिस को जांच करने के निर्देश दिए हैं. तोरवा क्षेत्र के जोनल टाइप एनई कॉलोनी निवासी संजीत कुमार ने अपनी शिकायत में बताया कि जरहाभाठा ओमनगर निवासी साजिद खान से मोपका-सेंदरी बाईपास रोड की जमीन को खरीदेन की इच्छा जताई.

ये भी पढ़े :मुखिया के मुखारी – शरीर से ही नही दिल से भी हिंदुस्तानी होना होगा

फिर साजिद खान ने राजकिशोर नगर निवासी अंकित मिश्रा, गिरीश मौर्य से मुलाकात कराई. फिर अंकित व गिरीश ने जमीन व उसके दस्तावेज भी दिखाए. पीड़ित संजीत कुमार ने 1000 वर्ग फुट जमीन को 17 लाख रुपए में खरीदा और हरिश अग्रवाल के खाते में आरटीजीएस के माध्यम से जमा किया. 28 अप्रैल 2023 को साजिद, गिरीश, अंकित, राजकिशोर नगर सीवी हाईट्स निवासी सतीश अग्रवाल उप पंजीयक कार्यालय आए और रजिस्ट्री कराई गई. इसके बाद पीड़ित ने उक्त जमीन पर निर्माण कार्य प्रारंभ कराया. इस बीच विजय त्रिपाठी ने बाउंड्रीवाल को तोड़वा दिया. उसने बताया कि यह जमीन अर्पिता त्रिपाठी जेपी विहार निवासी के नाम पर पंजीकृत है. साथ ही सभी दस्तावेज भी दिखाया. इसके बाद पीड़ित ने अंकित, गिरीश, साजिद व सतीश अग्रवाल से संपर्क किया. चारों लोगों ने पैसे वापस करने के नाम पर टोलमटोल करने लगे. चार लोग हुए हैं ठगी के शिकार साल 2022-23 को संजीत कुमार ने 1 हजार वर्ग फुट जमीन का 17 लाख रुपए, नीरज कुमार ने 1500 वर्ग फुट जमीन को 27 लाख 50 हजार रुपए, राजकुमारी लेनझारे ने 900 वर्ग फुट जमीन को 17 लाख 10 हजार रुपए, उषा साहू ने 1500 वर्ग फुट जमीन को 30 लाख रुपए में खरीदें हैं.

ये भी पढ़े : बलौदाबाजार ने किया कमाल पीएम आवास निर्माण में,मिला ये स्थान









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments