रायपुर: कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खाते में को लेकर चलाए जा रहे हैं अभियान को लेकर साय सरकार पर कार्टून पोस्टर जारी कर तंज कसा है। जिसके बाद से प्रदेश की सियासत गर्म हो गई है। कांग्रेस ने जहां अपनी पोस्ट में छत्तीसगढ़ को महतारी तो अडानी को बाप कहा तो वहीं भाजपा ने बाप शब्द के इस्तेमाल पर घोर आपत्ति जताई है।
कांग्रेस ने सोशल मीडिया में पोस्ट किया कि ”छत्तीसगढ़ महतारी की आड़ में बाप का कर्ज उतारने में लगे हैं । आखिर भाजपा का मकसद क्या है ? नक्सली की आड़ में बस्तर साफ, आदिवासियों का अबूझमाड़ साफ , अदानी – अर्सेलर का कर्ज माफ, जल जंगल जमीन का रास्ता साफ ।” कार्टून पोस्टर में अडानी को दूरबीन लिए खड़े दिखाया गया है, वहीं उनके सामने दोनों उपमुख्यमंत्री हाथ जोड़कर खड़े हैं ।

वहीं इस पोस्ट पर पलटवार करते हुए बीजेपी छत्तीसगढ़ में पोस्ट किया है किया है कि ‘कांग्रेस द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी के आगे किसी को ‘बाप’ की उपमा देना घोर आपत्तिजनक है। स्वयं भगवान राम भी छत्तीसगढ़ महतारी के संतत हैं और ये गंदी सोच के लोग छत्तीसगढ़ महतारी के लिए ऐसी ओछी बात करते हैं।”

Comments