रायपुर में डॉक्टर को समझाइश देना पड़ा भारी,प्रेमी युगल ने सिर पर पत्थर मार किया गंभीर रूप से घायल

रायपुर में डॉक्टर को समझाइश देना पड़ा भारी,प्रेमी युगल ने सिर पर पत्थर मार किया गंभीर रूप से घायल

रायपुर :  राजधानी रायपुर के कमल विहार (कौशल्या विहार) सेक्टर-9 में रविवार को एक बार फिर से आपराधिक घटना घटी. जब समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभा रहे एक डॉक्टर पर ही हमला कर दिया गया. डॉक्टर ने आपत्तिजनक स्थिति में मौजूद प्रेमी युगल को टोका तो दोनों इतने आगबबूला हो गए कि पहले लात-घूंसे बरसाए और फिर सिर पर पत्थर मारकर उन्हें खून से लथपथ कर दिया. इस घटना ने एक बार फिर कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

ये भी पढ़े :मुखिया के मुखारी – शरीर से ही नही दिल से भी हिंदुस्तानी होना होगा

जानकारी के अनुसार, भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के सदस्य और पूर्व जेसीआई रायपुर मेडिको सिटी वाइस प्रेसिडेंट डॉ. सुजीत परिहार जब इलाके से गुजर रहे थे, तब उन्होंने एक प्रेमी युगल को आपत्तिजनक स्थिति में देखा और सामाजिक मर्यादा के तहत उन्हें समझाने की कोशिश की. लेकिन प्रेमी युगल को समझाइश रास नहीं आई और उन्होंने डॉक्टर पर हमला कर दिया. उन्होंने डॉक्टर पर लात-घूंसे बरसाए और फिर एक पत्थर उनके सिर पर दे मारा, जिससे वे बुरी तरह जख्मी हो गए.

वहीं घटना स्थल पर मौजूद कुछ लोगों ने तुरंत हमलावर युवक को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया. हालांकि, युवती मौके से फरार हो गई. जिसके बाद घायल डॉक्टर सुजीत परिहार को तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है.

ये भी पढ़े : मई का महीना इन सब्जियों की खेती के लिए बेहद ही उपयुक्त,बंपर उपज के लिए जाने उन्नत किस्में

पकड़े गए हमलावर युवक की पहचान मोहन यादव के रूप में हुई है. पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं मामले में पीड़ित डॉक्टर की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. इस घटना की स्थानीय निवासियों ने निंदा करते हुए नाराजगी जाहिर की है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं और पहले से स्वीकृत थाना अब तक शुरू नहीं किया गया है, जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं.









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments