तस्लीमा नसरीन ने दिया ये बड़ा बयान -जब तक इस्लाम रहेगा, आतंकवाद बना रहेगा

तस्लीमा नसरीन ने दिया ये बड़ा बयान -जब तक इस्लाम रहेगा, आतंकवाद बना रहेगा

निर्वासित बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन ने पहलगाम आतंकवादी हमले और 2016 में ढाका में हुए आतंकवादी हमले के बीच समानताएं गिनाते हुए रविवार को कहा कि ''जब तक इस्लाम है, आतंकवाद रहेगा.'' दिल्ली साहित्य महोत्सव के एक सत्र में ''लज्जा'' की लेखिका तस्लीमा नसरीन ने यह भी कहा कि ''इस्लाम 1,400 वर्षों में विकसित नहीं हुआ है.''

उन्होंने कहा, ''जब तक यह रहेगा, तब तक यह आतंकवादियों को जन्म देता रहेगा. 2016 के ढाका हमले में मुसलमानों को इसलिए मार दिया गया क्योंकि वे कलमा नहीं पढ़ पाए थे. जब आस्था को तर्क और मानवता पर हावी होने दिया जाता है, तो यही होता है.'' जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में एक पर्यटन स्थल पर 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने 26 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे. एक जुलाई 2016 को आतंकवादियों के एक समूह ने ढाका के होली आर्टिजन बेकरी पर गोलीबारी की थी, जिसमें 29 लोग मारे गए थे.

तस्लीमा नसरीन ने दिया ये बड़ा बयान

पहलगाम हमले में जीवित बचे कुछ लोगों और प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया है कि हमलावरों ने लोगों से ''कलमा'' पढ़ने को कहा और ऐसा न करने वालों को गोली मार दी. तस्लीमा नसरीन ने कहा, ''जब तक इस्लाम रहेगा, आतंकवाद बना रहेगा.''

तस्लीमा नसरीन ने कहा, ''यूरोप में गिरिजाघर संग्रहालय में बदल गए हैं, लेकिन मुसलमान हर जगह मस्जिद बनाने में व्यस्त हैं. हजारों मस्जिदें हैं तथा वे और भी मस्जिदें बनाना चाहते हैं. वे जिहादी पैदा करते हैं. मदरसे नहीं होने चाहिए. बच्चों को सभी किताबें पढ़नी चाहिए, सिर्फ एक नहीं.'' ईशनिंदा के आरोपों के बाद नसरीन 1994 से स्वीडन, अमेरिका और भारत में निर्वासित जीवन जी रही हैं.

''मुझे भारत से प्यार है, यह घर जैसा लगता है.''

उन्होंने कहा, ''मैं अमेरिका की स्थायी निवासी हूं और 10 साल तक वहां रही हूं, लेकिन मुझे हमेशा एक बाहरी व्यक्ति जैसा महसूस होता था. कोलकाता आने के बाद ही मुझे घर जैसा महसूस हुआ. पश्चिम बंगाल से निकाले जाने के बाद मुझे दिल्ली दूसरा घर महसूस हुआ. इस देश ने मुझे वो अपनापन दिया है जो मेरा अपना देश नहीं दे सकता था.'' तस्लीमा नसरीन ने कहा, ''मुझे भारत से प्यार है. यह घर जैसा लगता है.''









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments