फलों को सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है ये तो हम सभी जानते हैं. लेकिन कुछ फल ही नहीं उनके पत्ते भी सेहत के लिए कमाल माने जाते हैं. और पपीता उन्हीं में से एक है. पपीते के पत्तों का जूस पीने से शरीर को कई लाभ मिल सकते हैं. पपीते के पत्ते में विटामिन ए, विटामिन बी, विटामिन सी, विटामिन डी और विटामिन ई के साथ-साथ एंटी-ऑक्सीडेंट्स, फ्लेवोनोइड्स, कैरोटीन जैसे तत्व पाए जाते हैं, जो शरीर को कई समस्याओं से दूर रखने में मदद करते हैं. पपीते के पतों को प्लेटलेट बढ़ाने के लिए जाना जाता है. रोजाना पपीते के पत्ते के जूस का सेवन करने से शरीर को कई लाभ मिल सकते हैं. तो चलिए जानते हैं किन लोगों को करना चाहिए इसका सेवन.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सईंत्ता ला झन डोलाव रे जुटहा सरकार कहवाहू
पपीते के पत्ते का जूस पीने के फायदे-
1. पाचन-
पपीते के पत्तों के जूस को पीने से पाचन को बेहतर रखा जा सकता है. क्योंकि इसमें पाए जाने वाले एंजाइम खाने को जल्दी पचाने में मदद कर सकते हैं.
2. इम्यूनिटी-
पपीते के पत्तों के जूस का सेवन करने से इम्यूनिटी को मजबूत बनाया जा सकता है. इसमें कई ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो इम्यूनिटी को मजबूत बनाने के अलावा इंफेक्शन की समस्या से भी बचाने में मदद कर सकता है.
3. स्किन-
स्किनपिंपल्स की समस्या होने पर पपीते की पत्तियों का पेस्ट बनाकर लगाने से या जूस पीने से पिंपल्स की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है.
4. डेंगू-
डेंगू में पपीते के पत्तों का जूस सबसे ज्यादा फायदेमंद माना जाता है. ये जूस इस बीमारी से लड़ने में मदद कर सकता है.
5. ब्लड शुगर-
पपीते के पत्ते के जूस का सेवन कर ब्लड शुगर को नियंत्रित करने में मदद मिल सकती है. डायबिटीज के मरीज भी इसका सेवन कर सकते हैं.
Comments