भिलाई: स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारने को लेकर सरकार भले ही लाख दावे कर लें, लेकिन जमीनी स्तर पर हकीकत कुछ और नजर आती है। इस बीच अब दुर्ग जिले के एक सरकारी अस्पताल में एक बार फिर विभाग की लापरवाही दिखी।यहां एक मरीज को एक्सपायरी ग्लूकोज ड्रीप लगा दी। मरीज की तबीयत और बिगड़ी तो परिजनों ने चेक किया। तब इस पूरे मामले की खुलासा हो पाया। लापरवाही सामने आने के बाद अब पूरे स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सईंत्ता ला झन डोलाव रे जुटहा सरकार कहवाहू
मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला भिलाई के सुपेला के लाल बहादुर शास्त्री सिविल अस्पताल का है। यहां एक मरीज को रविवार रात को इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। अस्पताल प्रबंधन ने जब इलाज शुरू किया, लेकिन एक्सपायरी ग्लूकोज ड्रीप लगा दी। इसके बाद मरीज की तबीयत बिगड़ने लगी। उनके शरीर पर जलन होने लगी। परिजनों ने जब बॉटल चेक की तो 3 महीने पहले ही एक्सपायर हो चुकी थी। लापरवाही सामने आने के बाद अब पूरे स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।

Comments