क्या मारे गए मसूद अजहर और हाफिज सईद? भारत की स्ट्राइक में लश्कर और जैश के कई टॉप कमांडर ढेर

क्या मारे गए मसूद अजहर और हाफिज सईद? भारत की स्ट्राइक में लश्कर और जैश के कई टॉप कमांडर ढेर

भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला ले लिया है. उसने पाकिस्तान और PoK में कुल 9 ठिकानों पर हमला किया है. भारत ने आतंकियों को निशाना बनाते हुए स्ट्राइक को अंजाम दिया है. भारत के इस हमले में क्या उसके सबसे बड़े दुश्मन हाफिज सईद और मसूद अजहर भी मारे गए हैं.

ये भी पढ़े :  मुखिया के मुखारी – सईंत्ता ला झन डोलाव रे जुटहा सरकार कहवाहू 

क्या मारे गए मसूद अजहर और हाफिज सईद?

भारत ने मसूद अजहर के मुख्यालय बहावलपुर को निशाना बनाया है. स्ट्राइक में उसके मुख्यालय और मदरसे को नष्ट कर दिया गया है. पाकिस्तान मीडिया ने खुद इसकी पुष्टि की है. इस हमले में जैश को 50 आतंकी मारे गए हैं.

इसके अलावा भारत ने मुरीदके में लश्कर के ठिकाने को ध्वस्त किया है. इस स्ट्राइक में लश्कर और जैश के कई टॉप कमांडर ढेर हुए हैं. हालांकि इस हमले में मसूद अजहर और हाफिज सईद के मारे जाने की जानकारी नहीं आई है.

भारत के हमले के बाद पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने इमरजेंसी बैठक बुलाई है. पाकिस्तान के पीएम ने हमले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि भारत ने हम पर युद्ध थोप दिया. हमारे पास पलटवार का अधिकार है.

ये भी पढ़े : पहलगाम हमले के जवाब में भारतीय सेना का ऑपरेशन सिन्दूर,9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक, 62 आतंकी मारे गए

भारत ने कहां कितनी स्ट्राइक की?

  1. मुजफ्फराबाद में भारत ने 2 स्ट्राइक की
  2. बहावलपुर में तीसरी स्ट्राइक की
  3. कोटली में चौथा और चाक अमरू में 5वां अटैक
  4. गुलपुर में छठा और भिंबर में 7वां अटैक
  5. मुरीदके में 8वां, सियालकोट में 9वां अटैक

भारत ने अपने इस ऑपरेशन को ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया. ऐसे क्यों तो इसकी वजह भी जानिए…

  1. आतंकियों ने पहलगाम में सुहाग उजाड़े
  2. पत्नी के सामने ही पतियों को गोली मारी
  3. धर्म पूछकर पतियों को गोली मारी गई
  4. आतंकी हमले के पीड़ित कई नव विवाहित
  5. आतंकियों ने कहा, जाओ मोदी को बता दो
  6. हिंदू धर्म में सिंदूर सुहाग की निशानी
  7. मोदी ने कहा था, कल्पना से परे सजा मिलेगी









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments