भारत के ऑपरेशन सिंदूर पर जवाब में पाकिस्तान क्या कह रहा और क्या कर रहा?

भारत के ऑपरेशन सिंदूर पर जवाब में पाकिस्तान क्या कह रहा और क्या कर रहा?

भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और PoK में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की है. ये तीनों सेनाओं का जॉइंट ऑपरेशन है. एयर स्ट्राइक बहावलपुर, कोटली और मुजफ्फराबाद में की गई है.

भारत ने इस हमले के दौरान बेहद संयम दिखाया है और सिर्फ आतंकी ठिकानों को ही निशाना बनाया है. एयर स्ट्राइक के दौरान भारत पाकिस्तान की सीमा में नहीं घुसा है, बल्कि अपनी सीमा से ही आतंक के ठिकानों को निशाना बनाया है. लेकिन पाकिस्तान इस हमले के बाद तिलमिला गया है. आइए जानते हैं भारत के पराक्रमी प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्या कह रहा है और वहां क्या हो रहा है...

सबसे पहले जानिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने क्या कहा?

शहबाज शरीफ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जारी एक बयान में कहा कि पाकिस्तान की धरती पर 5 जगहों पर पर "कायराना हमले" किए गए हैं. पीएम शहबाज शरीफ ने लिखा कि 'पाकिस्तान को इस युद्ध थोपने वाले कृत्य का शक्तिशाली जवाब देने का पूरा अधिकार है और वह जवाब दिया जा रहा है.' उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान की सेना और जनता पूरी तरह एकजुट हैं और देश का मनोबल ऊंचा है. शरीफ ने कहा कि पूरा देश पाकिस्तानी सशस्त्र बलों के साथ है.

ये भी पढ़े :  मुखिया के मुखारी – सईंत्ता ला झन डोलाव रे जुटहा सरकार कहवाहू 

क्या बोले पाकिस्तान के रक्षामंत्री?

भारत की एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ का बयान भी आया है. ख्वाजा आसिफ ने कहा कि पाकिस्तान अब 'पूरी ताकत से' जवाब देगा. आसिफ ने जियो न्यूज से कहा कि 'हम पूरी ताकत से जवाब देंगे. हम इस कर्ज को उसी तरह चुकाएंगे, जिस तरह से इस कर्ज को चुकाया जाता है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की प्रतिक्रिया तेज और कूटनीतिक दोनों तरह से होगी और भारतीय हमले का जवाब देने में उसे ज्यादा समय नहीं लगेगा. उन्होंने कहा कि 'अंतरराष्ट्रीय मीडिया के लिए सभी जगहें खुली हैं, ताकि वे पुष्टि कर सकें कि उन्होंने आतंकवादियों के शिविरों को निशाना बनाया या नागरिकों को.'

सेना के प्रवक्ता का बयान

पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने कहा कि भारत द्वारा दागी गई मिसाइलों ने पीओके के कोटली, मुजफ्फराबाद और पंजाब प्रांत के बहावलपुर को निशाना बनाया है. उन्होंने कहा कि मिसाइल हमलों में 3 पाकिस्तानी मारे गए और 12 घायल हो गए. भारतीय हमलों ने PoK के कोटली, मुजफ्फराबाद, बाग और पंजाब के बहावलपुर, मुरीदके इलाकों में 5 जगहों को निशाना बनाया.

सेना के प्रवक्ता ने ARY न्यूज चैनल को बताया कि भारत ने बहावलपुर के अहमद ईस्ट इलाके में सुभानउल्लाह मस्जिद, कोटली और मुजफ्फराबाद में तीन जगहों पर हवाई हमले किए. उन्होंने कहा, "हमारी वायुसेना के सभी जेट विमान हवा में हैं, यह हमला भारत के हवाई क्षेत्र के भीतर से किया गया है. उन्हें कभी भी पाकिस्तान के क्षेत्र में आने और घुसपैठ करने की अनुमति नहीं दी गई. उन्होंने गीदड़भभकी दी कि "मैं स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि पाकिस्तान अपने चुने हुए समय और स्थान पर इसका जवाब देगा. इस जघन्य उकसावे का जवाब नहीं दिया जाएगा.' उन्होंने कहा कि नुकसान का आकलन किया जा रहा है और बाद में अधिक जानकारी दी जाएगी. इस हमले से भारत को जो 'अस्थायी खुशी' मिली है, उसकी जगह स्थायी दुख मिलेगा. पाकिस्तान ने 48 घंटे के लिए अपने एयरस्पेस को सभी हवाई यातायात के लिए बंद कर दिया है.

क्या कहा पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने?

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने भारत द्वारा की गई एयर स्ट्राइक को 'अकारण और एक्ट ऑफ वॉर' करार दिया है. साथ ही कहा कि भारतीय वायुसेना ने भारत की सीमा के भीतर रहते हुए स्टैंड-ऑफ हथियारों का प्रयोग कर अंतरराष्ट्रीय सीमा पार मुरिदके और बहावलपुर में, जबकि नियंत्रण रेखा के पार कोटली और मुजफ्फराबाद (पीओके) में हमला किया है. पाकिस्तान ने इसे अपनी संप्रभुता का उल्लंघन बताया और कहा कि यह कार्रवाई संयुक्त राष्ट्र चार्टर, अंतरराष्ट्रीय कानूनों और राष्ट्रों के बीच मान्य परंपराओं का खुला उल्लंघन है. साथ ही, यह भी आरोप लगाया कि भारत की यह 'कायराना कार्रवाई' क्षेत्रीय शांति और हवाई यातायात के लिए गंभीर खतरा बन गई है.

ये भी पढ़े : भारत के ऑपरेशन सिंदूर पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बोले -मैं जानता था भारत बदला लेगा लेकिन...

- भारत की ओर से पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर किए गए हवाई हमले के बाद पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में बुधवार को सभी स्कूल बंद रहेंगे. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सुबह 10:30 बजे राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (नेशनल सिक्योरिटी कमेटी) की बैठक बुलाई है.

- पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने आज सुबह 10:30 बजे राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (नेशनल सिक्योरिटी कमेटी) की बैठक बुलाई है. यह जानकारी पाकिस्तान के सूचना मंत्री अत्ताउल्लाह तारड़ ने दी है.

 









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News