प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़े भ्रष्टाचार पर कड़ी कार्रवाई,तीन संविदा कर्मी रिश्वत और धमकी के आरोप में बर्खास्त

प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़े भ्रष्टाचार पर कड़ी कार्रवाई,तीन संविदा कर्मी रिश्वत और धमकी के आरोप में बर्खास्त

बेमेतरा :  आवास मित्र नीरा साहू और दो रोजगार सहायक नारायण साहू, ईश्वरी साहू पर FIR दर्ज की गई है, जनपद CEO ने रिपोर्ट लिखाई है, तीनों नौकरी से बर्खास्त भी कर दिए गए है। ग्राम पंचायत एरमशाही में आवास मित्र नीरा साहू द्वारा हितग्राही से आवास का किस्त जारी करने हेत 25000.00 रू. मांग किए जाने के संबंध में दिनांक 05.05.2025 को ग्राम पंचायत खेड़ा में आयोजित समाधान शिविर में शिकायत प्राप्त हुई थी।

 ये भी पढ़े :  मुखिया के मुखारी – सईंत्ता ला झन डोलाव रे जुटहा सरकार कहवाहू 

आवास का किश्त लाभ देने के लिए हितगग्राही से राशि की मांग करने संबंधि आडियो ( वाईस क्लिप) में इनकी आवाज पाई गई है। तहसीलदार नादंघाट के समक्ष दिये गए बयान में इनके द्वारा आडियो में अपनी आवाज को प्रमाणित किया गया है। इनके इस कृत्य से शासन - प्रशासन की छवि खराब हुई है। इनका यह कृत्य सिविल सेवा आचरण अधिनियम 1965 एवं आवास मित्र की कार्य शर्तों के विरूद्ध है। अतः ग्राम पंचायत एरमशाही के आवास मित्र नीरा साहू को आवास मित्र के लिए निर्धारित कार्य शर्तों के उल्लंघन पर कार्य से बर्खास्त किया जाता है।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments