शिक्षिका को ब्राह्मण समाज पर टिप्पणी करना पड़ा महंगा,गिरी निलंबन की गाज

शिक्षिका को ब्राह्मण समाज पर टिप्पणी करना पड़ा महंगा,गिरी निलंबन की गाज

 मध्य प्रदेश :  मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले में एक शिक्षिका को ब्राह्मण समाज पर टिप्पणी करना महंगा पड़ गया. इस मामले में कलेक्टर ने शिक्षिका को निलंबित कर दिया है. समाज ने 24 घंटे के अंदर शिक्षिका को माफी मांगने की चेतावनी भी थी, लेकिन उसने माफी नहीं मांगी.

 ये भी पढ़े :  मुखिया के मुखारी – सईंत्ता ला झन डोलाव रे जुटहा सरकार कहवाहू 

दरअसल, शासकीय स्कूल में पदस्थ शिक्षिका रश्मि रघुवंशी ने सोशल मीडिया पर ब्राह्मण समाज को वामपंथी और देश विरोधी गतिविधियों को चलाने वाला बताया था. इसके बाद समाज ने 24 घंटे में माफी मांगने की शिक्षिका को चेतावनी दी थी. माफी नहीं मांगने पर लोगों ने गांधी पार्क से काली पट्टी बांधकर कलेक्ट्रेट तक आक्रोश रैली निकाली थी. उनकी मांग थी कि शिक्षिका पर FIR दर्ज की जाए और निलंबन किया जाए.

ये भी पढ़े : कोयला घोटाला मामले में रामगोपाल अग्रवाल के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

इस पूरे मामले में मंगलवार को कलेक्टर ने कार्रवाई करते हुए शिक्षिका को सस्पेंड कर दिया है. बता दें कि रश्मि रघुवंशी सोशल मीडिया पर लिखा था कि अशोकनगर में वामपंथी को चलाने वाले अधिकांश ब्राह्मण ही हैं. शासकीय नौकरियों में खूब वेतन पा रहे हैं और देश विरोधी गतिविधियां को चला रहे हैं. यही लोग दलितों को भड़काते हैं. इतना ही नहीं ये ही किसानों, मजदूरों, महिलाओं और बच्चों को भड़काते हैं.









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments