जांजगीर-चांपा: नैला रेलवे फाटक पर ओवर ब्रिज, नहरिया बाबाजी मंदिर के पास फुट ओवर ब्रिज और एक्सप्रेस ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग को लेकर चल रहे अनिश्चितकालीन धरना को विधायक व्यास कश्यप ने आज स्थगित करने का ऐलान कर दिया।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सईंत्ता ला झन डोलाव रे जुटहा सरकार कहवाहू
यह फैसला जिला प्रशासन और रेलवे के अधिकारियों के साथ हुई लंबी बैठक के बाद लिया गया। बैठक में तहसीलदार, एसडीएम, रेलवे अधिकारी, पार्षद अरमान खान, विधायक प्रतिनिधि अभिषेक सिंह और केदार सिंह राठौर जैसे जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।
ये भी पढ़े : पाकिस्तान के लाौहर में कई धमाके,क्षेत्र को सील किया गया
बैठक में मांगों पर विस्तार से चर्चा हुई और जिला प्रशासन ने 15 अगस्त 2025 तक निर्माण कार्य शुरू करने का लिखित वादा किया है। इस वादे के बाद विधायक ने धरना 8 मई से स्थगित करने की घोषणा की।विधायक ने साफ कहा कि अगर तय समय पर काम शुरू नहीं हुआ तो आंदोलन फिर से शुरू होगा। उन्होंने आंदोलन में साथ देने वाले सभी साथियों का धन्यवाद और आभार भी जताया।
Comments