रायपुर प्रेस क्लब में HSRP नंबर प्लेट के आवेदन के लिए 9 को शिविर आयोजन

रायपुर प्रेस क्लब में HSRP नंबर प्लेट के आवेदन के लिए 9 को शिविर आयोजन

रायपुर :  प्रेस क्लब और क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय रायपुर की ओर से हाई सिक्यूरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) के आवेदन के लिए 09 मई 2025 को सुबह 11 बजे से शिविर का आयोजन किया गया है। आवेदन के लिए RC, आधार कार्ड, पंजीकृत मोबाइल नंबर लेकर आना अनिवार्य होगा। नम्बर प्लेट के लिए शासन द्वारा निर्धारित शुल्क भी देय होगा। गौरतलब है प्रेस क्लब में हाई सिक्यूरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट के आवेदन के लिए दूसरी बार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इससे पहले 20 अप्रैल को शिविर का आयोजन किया गया था। प्रेस क्लब के सदस्य, पत्रकार साथी व उनके परिजन जो अभी तक नए नंबर प्लेट के लिए आवेदन नहीं कर पाए हैं वे 9 मई, शुक्रवार को प्रेस क्लब भवन, मोतीबाग पहुंचकर आवेदन कर सकते हैं। प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर, महासचिव डॉ. वैभव शिव पाण्डेय, उपाध्यक्ष संदीप शुक्ला, कोषाध्यक्ष रमन हलवाई, संयुक्त सचिव तृप्ति सोनी, अरविंद सोनवानी ने अधिक से अधिक संख्या में शिविर का लाभ उठाने की अपील सदस्यों और पत्रकार साथियों से की है।

ये भी पढ़े :सर्वदलीय बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बड़ा बयान, बोले -अभी जारी है ऑपरेशन सिंदूर

नोट - जिन सदस्यों एवं पत्रकारों ने पूर्व के शिविर में आवेदन किए हैं, लेकिन सेंटर्स में भीड़ के कारण अभी तक नंबर प्लेट नहीं लगवा पाए हैं, उनके नम्बर प्लेट प्रेस क्लब में मंगवाए जा रहे हैं। इसको लगाने/ वितरित करने की व्यवस्था भी एक - दो दिनों के भीतर की जा रही है। इसकी सूचना पृथक से जारी की जाएगी।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments