पाकिस्तान पर भारत ने शुरू किया जवाबी हमला, लाहौर से कराची तक धमाके

पाकिस्तान पर भारत ने शुरू किया जवाबी हमला, लाहौर से कराची तक धमाके

नई दिल्ली :  पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की सैन्य कार्रवाई की बौखलाहट में पाकिस्तान ने गुरुवार रात जम्मू-कश्मीर और पंजाब से लेकर गुजरात के सीमावर्ती इलाकों के 15 शहरों में सैन्य प्रतिष्ठानों पर मिसाइल और ड्रोन से हमले की नाकाम कोशिशें की।

इन सभी पाकिस्तानी हमलों को नाकाम करने के बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए भारत ने गुरुवार दिन में लाहौर, कराची, रावलपिंडी , सियालकोट, बहावलपुर समेत पाकिस्तान के आठ शहरों के सैन्य ठिकानों और एयर डिफेंस पर दर्जन भर ड्रोन मिसाइलों से हमला किया। इस कार्रवाई में भारत ने लौहार स्थित एक एयर डिफेंस सिस्टम पर हरोप ड्रोन से सबसे तगड़ा हमला कर उसे ध्वस्त कर दिया।

पाकिस्तान में मची खलबली, चार पाक सैनिक हुए घायल

पाकिस्तान के भीतर खलबली मच गई है और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इसको लेकर सैन्य व सुरक्षा से जुड़ी एक आपात उच्चस्तरीय बैठक भी बुलाई। पाकिस्तानी सेना ने भी कबूल किया कि उसके आठ शहरों समेत लाहौर के एयर डिफेंस सिस्टम पर भारत ने हमला किया जिसमें चार पाकिस्तानी सैनिक घायल भी हुए हैं।

ये भी पढ़े :  मुखिया के मुखारी – सईंत्ता ला झन डोलाव रे जुटहा सरकार कहवाहू 

इस बौखलाहट में पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में एलओसी और अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पर फायरिंग तेज कर दी है जिस पर भारत ने चेतावनी दी कि उसने टकराव बढ़ाने की कोशिश की तो उसका मुंहतोड़ जवाब देगा। पाकिस्तानी मिसाइल-ड्रोन हमलों को पूरी तरह फेल करने के बाद लाहौर के एयर डिफेंस सिस्टम को निशाना बनाना भारत के लिहाज से इसलिए अहम है कि उसने हारोप ड्रोन के जरिए न केवल पाकिस्तानी वायु क्षेत्र को भेद दिया बल्कि चीन निर्मित उसके एक एयर डिफेंस सिस्टम एचक्यू 9 को बर्बाद कर दिया। सूत्रों के अनुसार गुरूवार को पाकिस्तान में किए गए हारोप ड्रोन हमलों का यह पूरा ऑपरेशन भारतीय वायुसेना ने किया।

वायु रक्षा रडार और प्रणालियों को निशाना बनाया

रक्षा मंत्रालय ने गुरूवार को पाकिस्तानी सेना के ड्रोन हमलों का ब्यौरा देने के लिए जारी बयान में भारत की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई में उसके एयर डिफेंस और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाए जाने की पुष्टि की गई। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि गुरुवार सुबह भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान में कई स्थानों पर वायु रक्षा रडार और प्रणालियों को निशाना बनाया।

भारत ने भी पाकिस्तान की तरह ही उसी क्षेत्र में और उसी तीव्रता से जवाब दिया है। पाकिस्तानी सेना के डीजी आईएसपीआर लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने भारत की ओर से 12 ड्रोन हमले की बात कबूलते हुए इन्हें निष्क्रिय करने का दावा किया और लाहौर के एक एयर डिफेंस पर हमला होने की बात भी स्वीकार की।

साथ ही कहा कि इस हमले में पाकिस्तानी सेना के चार लोग घायल हुए और एक उपकरण को आंशिक नुकसान पहुंचा है। चौधरी ने कहा कि भारत के इस ड्रोन हमले में एक पाकिस्तानी नागरिक मारा गया जबकि मियानो में हुए हमले एक व्यक्ति घायल हुआ। उन्होंने माना कि भारत ने पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में लाहौर के साथ ही अटक, गुजरांवाला, चकवाल, रावलपिंडी और बहावलपुर में ड्रोन हमला किया।

ये भी पढ़े : IPL 2025 को लेकर बड़ी खबर,टूर्नामेंट अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

इसके साथ ही सुक्कुर के मियानो, उमरकोट के छोर और सिंध में कराची के पास तक भारतीय ड्रोन ने पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की जिन्हें नाकाम कर इनके मलबे को इकठा किया जा रहा है। बुधवार की रात की तरह ही गुरुवार को भी भारतीय सेना ने अपनी सीमा में रहते हुए पाकिस्तानी ठिकानों को निशाना बनाया।

एयर डिफेंस को हाई अलर्ट पर सक्रिय कर रखा

भारत ने गुरुवार रात पाकिस्तान के मिसाइल और ड्रोन हमलों का जवाब देने के लिए इजरायल से खरीदे गए घातक हमला करने में सक्षम हारोप ड्रोन का इस्तेमाल किया। आपेरशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की बौखलाहट को भांप रही भारतीय सेनाओं ने बुधवार-गुरूवार की रात जम्मू-कश्मीर, पंजाब से लेकर गुजरात की अपनी पूरी सीमा के एयर डिफेंस को हाई अलर्ट पर सक्रिय कर रखा था।

इसलिए पाकिस्तान ने जैसे ही पठानकोट और श्रीनगर में भारतीय वायुसेना के स्टेशन समेत 15 सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने के लिए ड्रोन, गोला-बारूद और मिसाइलों से हमले शुरू किए भारतीय एयर डिफेंस एस-400 और आकाश ने इन्हें हवा में ही भांप लिया और लक्ष्य तक आने से पहले ही सभी को मार गिराया। पाकिस्तान ने इन हमलों के लिए अपनी वायुसेना के विमान का इस्तेमाल करने से परहेज किया और इसकी जगह बड़ी संख्या में ड्रोन और मिसाइलों से हमले की कोशिश की।

रक्षा मंत्रालय ने गुरूवार को बयान जारी कर भारत में सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने की पाकिस्तानी कोशिशों की पुष्टि करते हुए कहा कि पाकिस्तान ने सात-आठ मई की रात ड्रोन और मिसाइलों द्वारा अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, बठिंडा, चंडीगढ़, नल, फलोदी, उत्तरलाई और भुज सहित उत्तरी और पश्चिमी भारत में कई सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला करने का प्रयास किया। भारत ने इन्हें एकीकृत काउंटर यूएएस ग्रिड और वायु रक्षा प्रणालियों यानि एयर डिफेंस के जरिए इन हमलों को बेअसर कर दिया।

पाकिस्तान को दिया जा रहा है माकूल जवाब

रक्षा मंत्रालय ने कहा कि इन हमलों के कई स्थानों से बरामद मलबे पाकिस्तानी हमलों की पुष्टि करते हैं। भारत की जवाबी कार्रवाईयों से बौखलाए पाकिस्तान ने एलओसी और अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर फायरिंग तेज करते हुए मार्टार दागने शुरू किए हैं जिसका माकूल जवाब दिया जा रहा है।

रक्षा मंत्रालय के अनुसार पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामूला, उरी, पुंछ, मेंढर और राजौरी सेक्टरों में मोर्टार और भारी तीव्रता की तोपों का प्रयोग करते हुए नियंत्रण रेखा के निकट अकारण गोलीबारी में तेजी से बढ़ोतरी की है। पाकिस्तान की इस गोलीबारी में तीन महिलाओं और पांच बच्चों सहित सोलह निर्दोष लोगों की मृत्यु हुई है। रक्षा मंत्रालय ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि भारत सयंम बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है लेकिन उसने मामले को बढ़ाने के लिए उग्रतापूर्ण कार्रवाई की तो भारतीय सेनाएं उसी अनुपात माकूल जवाब देंगी।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News