पाकिस्तान सोशल मीडिया पर फैला रहा अफवाह, रायपुर पुलिस ने की अपील---किसी भी मैसेज को बिना जांचे न करें फॉरवर्ड

पाकिस्तान सोशल मीडिया पर फैला रहा अफवाह, रायपुर पुलिस ने की अपील---किसी भी मैसेज को बिना जांचे न करें फॉरवर्ड

पहलगाम आतंकी हमले के करीब दो हफ्ते बाद भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब देने के लिए ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) की शुरुआत की, जो अब भी जारी है. भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान सोशल मीडिया पर अब अफवाह भी फैला रही है. अफवाहों से सतर्क रहने की जरूरत है. रायपुर पुलिस ने लोगों से अपील की है कि सावधान रहें, सोशल मीडिया पर खासकर भारतीय सेना से जुड़ी झूठी और भ्रामक खबरें फैलाई जा सकती हैं. कृपया किसी भी मैसेज को बिना जांचे फॉरवर्ड न करें. अगर कोई संदिग्ध जानकारी दिखे तो तुरंत PIB Fact Check पर भेजें, WhatsApp: +91 8799711259 पर भेजें.

Operation Sindoor : पाकिस्तान फैला रहा अफवाह, रायपुर पुलिस की अपील – किसी भी मैसेज को बिना जांचे न करें फॉरवर्ड, फेक न्यूज से बचने चेक करते रहे PIB Fact Check

बता दें कि रक्षा मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी करते हुए X पर पोस्ट किया है, जिसमें लिखा है कि ‘सभी मीडिया चैनलों, डिजिटल प्लेटफॉर्म और व्यक्तियों को रक्षा अभियानों और सुरक्षा बलों की आवाजाही की लाइव कवरेज या वास्तविक समय की रिपोर्टिंग से बचने की सलाह दी जाती है. ऐसी संवेदनशील या स्रोत-आधारित जानकारी का खुलासा परिचालन प्रभावशीलता को खतरे में डाल सकता है और जान को खतरे में डाल सकता है. #कारगिल युद्ध, 26/11 हमले और #कंधार अपहरण जैसी पिछली घटनाएं समय से पहले रिपोर्टिंग के जोखिमों को रेखांकित करती हैं.’

ये भी पढ़े :  मुखिया के मुखारी – सईंत्ता ला झन डोलाव रे जुटहा सरकार कहवाहू 

केवल नामित अधिकारियों को होगी ब्रीफिंग की अनुमति

पोस्ट में आगे लिखा है कि ‘केबल टेलीविजन नेटवर्क (संशोधन) नियम, 2021 के खंड 6(1)(पी) के अनुसार, आतंकवाद विरोधी अभियानों के दौरान केवल नामित अधिकारियों द्वारा आवधिक ब्रीफिंग की अनुमति है. सभी हितधारकों से आग्रह किया जाता है कि वे राष्ट्र की सेवा में उच्चतम मानकों को बनाए रखते हुए कवरेज में सतर्कता, संवेदनशीलता और जिम्मेदारी बरतें.’

ये भी पढ़े : बिलासपुर : अवैध रेत भंडारण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई,435 ट्रैक्टर रेत जब्त

क्या जम्मू एयरफोर्स बेस पर हुआ धमाका?

सोशल मीडिया पर जम्मू एयरफोर्स बेस पर विस्फोट के दावे किए जा रहे हैं. पुरानी तस्वीरें साझा कर बताया जा रहा है कि भारत में जम्मू एयरफोर्स बेस पर कई विस्फोट हुए हैं. जबकि पीआईबी फैक्ट चेक की टीम का कहना है कि विस्फोट के दावे के साथ शेयर की जा रही तस्वीर अगस्त 2021 में काबुल एयरपोर्ट पर हुए धमाके की है.









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments