सर्वाधिक रोजगार देने में नंबर वन ग्राम पंचायत बना घुमारगुड़ा

सर्वाधिक रोजगार देने में नंबर वन ग्राम पंचायत बना घुमारगुड़ा

परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद : मनरेगा के तहत देवभोग विकासखंड के 53 ग्राम पंचायत में सर्वाधिक रोजगार मुवईया करने वाला ग्राम पंचायत घुमारगुड़ा प्रथम नंबर पर है वहीं ग्राम पंचायत  डोहल दूसरे एवं ग्राम पंचायत झाकरपारा तीसरे नंबर पर है। मनरेगा मानव दिवस की आंकड़े के अनुसार पूरे  विकासखंड में 4551 मानव दिवस के साथ घूमरगुड़ा ने प्रथम नंबर प्राप्त किया है lग्राम घुमारगुड़ा की सरपंच रजनी देवेंद्र ठाकुर ने अपने कुशल नेतृत्व से गांव के तालाब के साफ-सफाई  हरीकरण , नए निजी डबरी निर्माण एवं तीन किसानों का मेड़बंदी कार्य करवा कर स्थानीय ग्रामीणों को रोजगार मुहैया कराया है l

ये भी पढ़े :  मुखिया के मुखारी – सईंत्ता ला झन डोलाव रे जुटहा सरकार कहवाहू 

हर हाथ को काम और सम्मान 

सरपंच  रजनी देवेंद्र ठाकुर का कहना है कि  हर हाथ को काम और सम्मान यही होगी ग्राम पंचायत घुमारगुड़ा की पहचान है।इसी तर्ज पर पूरे पांच वर्षों स्थानीय ग्रामीणों के लिए कार्य उपलब्ध कराया जाएगा l हम पूरी कोशिश करेंगे की ग्राम पंचायत घूमरगुड़ा के मनरेगा जॉब कार्ड को 100 %  रोजगार मिले और किसी ग्रामीण को रोजगार की तलाश में अपने परिवार को छोड़कर बाहर न जाना पड़े ,यह हमारी पहली प्राथमिकता रहेगी।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments