जनता के सामने रिपोर्ट कार्ड लेकर पहुँचे मुख्यमंत्री साय, गरियाबंद में 267 करोड़ की घोषणाएं

जनता के सामने रिपोर्ट कार्ड लेकर पहुँचे मुख्यमंत्री साय, गरियाबंद में 267 करोड़ की घोषणाएं

परमेश्वर राजपूत ,गरियाबंद : “ईमानदारी से काम करने वाली सरकार ही जनता के सामने अपना रिपोर्ट कार्ड रख सकती है,” यह बात मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गरियाबंद जिले के मड़ेली ग्राम पंचायत में आयोजित समाधान शिविर में कही। उन्होंने कहा कि सुशासन तिहार के माध्यम से सरकार सीधे लोगों के बीच जाकर समस्याओं का समाधान कर रही है।

 

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर जिले के लिए 267 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की घोषणाएं कीं। इनमें प्रमुख रूप से:

•132 केवी का नया सब स्टेशन (75 करोड़ रु.)

•राजिम से छुरा (बेलटुकरी होते हुए) तक 43 किमी सड़क चौड़ीकरण (147 करोड़ रु.)

•45 वर्षों से अधूरी पड़ी पिपरछेड़ी जलाशय परियोजना को पूरा करने की मंजूरी

मुख्यमंत्री ने बताया कि 18 लाख गरीब परिवारों को पहले ही आवास स्वीकृत किए जा चुके हैं और 13 मई को 3.5 लाख और परिवारों को आवास दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आवास प्लस-प्लस सर्वे की तिथि बढ़ा दी गई है और पात्रता नियमों में भी ढील दी गई है, जिससे अधिक से अधिक लोग लाभ ले सकें।

ये भी पढ़े :  मुखिया के मुखारी – सईंत्ता ला झन डोलाव रे जुटहा सरकार कहवाहू 

उन्होंने केंद्र की प्रधानमंत्री आवास योजना, महतारी वंदन योजना, 3100 रु. प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी, धान बोनस वितरण, और रामलला दर्शन योजना व मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना जैसे कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि सरकार गरीबों, किसानों और महिलाओं के लिए समर्पित है।

ये भी पढ़े : जनता की हुंकार: दिखावे की नहीं, अवैध रेत खनन पर ठोस कार्यवाही चाहिए

समाधान शिविर में मुख्यमंत्री ने:

  1. •दिव्यांगजनों को ट्राइसाइकिल और अन्य उपकरण वितरित किए
  2. •हितग्राहियों को विभागीय योजनाओं की सामग्री प्रदान की
  3. •बच्चों का अन्नप्राशन कराया और
  4. •गर्भवती महिलाओं की गोद भराई रस्म में भी भाग लिया
  5. •साथ ही विभागीय स्टालों का निरीक्षण कर लंबित आवेदनों के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सुशासन तिहार सिर्फ कार्यक्रम नहीं, बल्कि सरकार की जवाबदेही का प्रतीक है।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments