फिरोजपुर में घर पर गिरा पाकिस्तानी ड्रोन,गाड़ी में लगी आग, 3 लोग घायल

फिरोजपुर में घर पर गिरा पाकिस्तानी ड्रोन,गाड़ी में लगी आग, 3 लोग घायल

पंजाब के फिरोजपुर में शुक्रवार रात एक घर पर पाकिस्तानी ड्रोन गिरा है। इसके बाद घर के पास खड़ी गाड़ी (इनोवा कार) में आग लग गई है। ड्रोन के अटैक से घर भी आग की चपेट में आ गया। इस ड्रोन अटैक में तीन लोग घायल हो गए हैं।

ड्रोन को किया गया निष्क्रिय

पाकिस्तानी ड्रोन हमले में घायल हुए एक परिवार के बारे में एसएसपी फिरोजपुर भूपिंदर सिंह सिद्धू ने कहा, 'हमें 3 लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। उनके शरीर पर जलने के जख्म हैं। डॉक्टर उनका इलाज करेंगे। सेना ने अधिकांश ड्रोन को निष्क्रिय कर दिया है।

ये भी पढ़े :  मुखिया के मुखारी – सईंत्ता ला झन डोलाव रे जुटहा सरकार कहवाहू 

बुझाया जा रहा घर पर लगी आग

आसपास के लोग इसके बाद से सहम गए। पुलिस प्रशासन घर पर पहुंच गया। आग बुझाने का काम किया जा रहा है। घायल और आग से झुलसे लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

भारत की जवाबी कार्रवाई से बौखलाया पाकिस्तान

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की जवाबी कार्रवाई से पाकिस्तान बौखला गया है। पाकिस्तान अब भारत के सीमावर्ती क्षेत्रों, विशेष रूप से जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान में ड्रोन और मिसाइल हमलों की कोशिश कर रहा है।

ये भी पढ़े : कलमा पढ़वाया, गौमांस खिलाया और बेटे का नाम जुनैद रखा... लव जिहाद में फंसी महिला की खौफनाक कहानी

पठानकोट और अमृतसर में ड्रोन हमले की कोशिश नाकाम

पाकिस्तान ने कल और आज जम्मू, पठानकोट, उधमपुर, अमृतसर, जालंधर, लुधियाना, चंडीगढ़, जयपुर, जैसलमेर और अन्य स्थानों पर ड्रोन और मिसाइलों से हमले करने की कोशिश की है। शुक्रवार को पाकिस्तान ने पठानकोट और अमृतसर में भी ड्रोन अटैक की कोशिश की। भारतीय सेना के एयर डिफेंस सिस्टम ने इन ड्रोन को मार गिराया है।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments