फेरी वाला बनकर जनपद कार्यालय से वाहन चोरी करने वाला पश्चिम बंगाल का शातिर चोर गिरफ्तार

फेरी वाला बनकर जनपद कार्यालय से वाहन चोरी करने वाला पश्चिम बंगाल का शातिर चोर गिरफ्तार

खैरागढ़ : पुलिस अधीक्षक जिला केसीजी त्रिलोक बंसल (आईपीएस)के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश गौतम तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी आशारानी खैरागढ़ के मार्ग दर्शन में एवं अनिल शर्मा थाना प्रभारी खैरागढ़ के कुशल नेतृत्व मे आरोपी द्वारा स्कूटी क्रं सीजी 08 ए0आर0 2272 को जनपद कार्यालय खैरागढ पास से चोरी कर ले गया था । की सूचना पर चोरी की गई स्कूटी का लगातार पता तलाश किया जा रहा था कि मुखबिर से सूचना मिला कि कोई अज्ञात व्यक्ति आमनेर नदी पुल के पास स्कूटी को छुपा कर विक्रय करने की बात कर रहा है कि सूचना पर तत्काल थाना स्टाफ व साइबर सेल केसीजी के बल को रवाना किया गया जहां आरोपी स्कूटी के पास मिला जो पुलिस को देखकर भाग रहा था जिसे घेराबंदी कर पकड कर खैरागढ थाना लाया गया ।

ये भी पढ़े :  मुखिया के मुखारी – सईंत्ता ला झन डोलाव रे जुटहा सरकार कहवाहू 

आरोपी का नाम पता पूछने पर अपना नाम राजू दास पिता राधेश्याम उम्र 37 साल साकिन ग्राम उत्तरकला कला थाना नवरदीप जिला नादिया का होना बताया जो राजनन्दगांव मे रहकर फेरी कर कपड़ा बेचने का काम करता है घटना दिनांक को जनपद कार्यालय के पास खड़ी स्कूटी को चोरी कर ले गया था जिसे आरोपी के कब्जे से बरामद किया गया आरोपी के विरुद्ध अपराध घटित करने के सबूत पाये जाने से आज दिनांक को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेश पर ज्यूडिसियल रिमांड पर भेजा गया उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही मे उपनिरीक्षक बी.आर.सिन्हा, प्रआर कमलेश श्रीवास्तव, आरक्षक त्रिभुवन यदु, रमाकांत उपाध्याय, प्रमोद साहू व खैरागढ स्टॉफ की अहम भूमिका रही है l









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments