पाकिस्तान की नापाक हरकत, नागरिकों को फिर बनाया निशाना..अफसर सहित पांच लोगों की मौत

पाकिस्तान की नापाक हरकत, नागरिकों को फिर बनाया निशाना..अफसर सहित पांच लोगों की मौत

श्रीनगर :  ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया हुआ पाकिस्तान लगातार निर्दोष लोगों को अपना निशाना बना रहा है। गुरुवार को भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव और बढ़ गया। इसी कड़ी में शनिवार सुबह भी श्रीनगर और आस-पास के इलाकों में पाकिस्तान के साथ मुठभेड़ जारी रही। 

राजौरी, पुंछ और जम्मू जिलों में शनिवार सुबह भारी पाकिस्तानी गोलाबारी में एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी समेत पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि राजौरी के अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त राज कुमार थापा और उनके दो कर्मचारी राजौरी शहर में उनके सरकारी आवास पर एक तोप के गोले से गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि उन्हें सरकारी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां थापा ने दम तोड़ दिया।

ये भी पढ़े :  मुखिया के मुखारी – सईंत्ता ला झन डोलाव रे जुटहा सरकार कहवाहू 

राजौरी से दुखद समाचार। हमने जम्मू-कश्मीर प्रशासन सेवा के एक समर्पित अधिकारी को खो दिया है। कल ही वे डिप्टी सीएम के साथ जिले में घूम रहे थे और मेरी अध्यक्षता में हुई ऑनलाइन बैठक में शामिल हुए थे। आज अधिकारी के आवास पर पाकिस्तानी गोलाबारी की गई, जिसमें हमारे अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त श्री राज कुमार थप्पा की मौत हो गई। इस भयानक जान-माल के नुकसान पर अपने दुख और सदमे को व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। उनकी आत्मा को शांति मिले

-उमर अब्दुल्ला, जम्मू-कश्मीर मुख्यमंत्री

वहीं, पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ मिसाइल हमला किया। जम्मू एयर बेस, पठानकोट एयर बेस, श्रीनगर, ब्यास और उधमपुर पर फतेह-1 मिसाइल दागी गई। इन इलाकों में जोरदार धमाके सुने गए। बीती रात अधिकारियों के अनुसार, एयरपोर्ट समेत कई महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों के पास धमाके सुने गए। जैसे ही धमाके सुने गए, शहर में सायरन बजने लगे। अधिकारियों ने बताया कि शहर और घाटी के ज्यादातर हिस्सों में बिजली भी काट दी गई है। 

ये भी पढ़े : बालों को मुलायम और चमकदार बनाने के लिए लगाएं ये हेयर मास्क

पाक इन जगहों को बना रहा निशाना

पाकिस्तान ड्रोन हमलों के साथ ही नौशहरा, पुंछ और कुपवाड़ा में नियंत्रण रेखा पर मोर्टार और गनों से न केवल नागरिक इलाकों को, बल्कि धार्मिक स्थलों को भी निशाना बना रहा है। भारतीय सेना इसका करारा जवाब दे रही है और पाक की हर मिसाइल को हवा में ही मार गिराया गया है।

जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान की कई चौकियां नष्ट हुई हैं। पाकिस्तानी हमले में एक भारतीय सैनिक बलिदान हुआ है और पुंछ व आरएसपुरा में दो लोगों की मौत हुई है। पाकिस्तान सेना ने गुरुवार रात राजौरी, पुंछ, उरी, कुपवाड़ा व बारामुला सेक्टरों में मोर्टार और तोपों से भारी गोलाबारी की जो शुक्रवार सुबह तक जारी रही।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments