TTP और बलूच विद्रोहियों ने पाक सेना पर किया हमला,22 सैनिकों की मौत

TTP और बलूच विद्रोहियों ने पाक सेना पर किया हमला,22 सैनिकों की मौत

नई दिल्ली:  भारत से लोहा लेने के बाद पाकिस्तान के लिए एक और नई मुश्किल खड़ी हो गई है। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) और बलूचिस्तान ने भी पाक सेना के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इस हमले में 22 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई है।वॉर ऑब्जर्वर की रिपोर्ट के मुताबिक, TTP ने गुरुवार की देर रात दक्षिणी वजीरिस्तान के डांगेट चौकी पर हमला किया, जिसमें 20 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए। वहीं बलूचों के द्वारा किए गए हमले में भी 2 पाक सैनिक ढेर हो गए।

ये भी पढ़े :  मुखिया के मुखारी – सईंत्ता ला झन डोलाव रे जुटहा सरकार कहवाहू 

चौकी के बाद सेना के काफिले पर हमला

TTP ने पहले लेजर राइफलों से 6 पाकिस्तानी सैनिकों को निशाना बनाया और फिर हल्के हथियारों का इस्तेमाल करके चौकी पर मला बोल दिया। वहीं, हमले की जानकारी मिलने के बाद पाकिस्तान की सेना ने मंतोई से अन्य सैनिक भेजे, जिनपर TTP ने घात लगाकर अटैक किया। इस हमले में TTP ने 2 सैन्य वाहनों को तबाह कर दिया।

20 पाक सैनिकों की मौत

TTP का दावा है कि उसने 20 सैनिकों को मार गिराया है और 5 सैनिक बुरी तरह से घायल हैं। हालांकि, इस दौरान TTP का एक लड़ाका मुसाब भी मारा गया। सैनिकों को मौत के घाट उतारने के बाद TTP ने 5 राइफल, 1 रॉकेट लॉन्चर और नाइट विजन समेत कई सैन्य सामग्रियों को भी जब्त कर लिया है।

ये भी पढ़े :ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए आतंकियों की लिस्ट जारी,मोहम्मद अजहर, अबू जिंदाल समेत लश्कर के टॉप कमांडर ढेर

TTP ने बताई हमले की वजह

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार TTP के प्रवक्ता मोहम्मद खुरासानी का कहना है कि जैश-ए-मोहम्मद के बहावलपुर मुख्यालय की जानकारी पाकिस्तानी सेना ने भारत को दी थी। इस हमले में मसूद अजहर के 10 परिजनों समेत 14 लोगों की मौत हो गई थी। इसी हमले की जवाबी कार्रवाई करते हुए TTP ने पाकिस्तानी सेना पर हमला किया है।

बलूच हमले में 2 सैनिकों की मौत

इसके अलावा शुक्रवार की शाम बलूच विद्रोहियों ने भी तुरबत, क्वेटा समेत कई क्षेत्रों पर हमला किया। इस हमले में 2 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं। वहीं, 1 हफ्ते पहले क्वेटा में IED ब्लास्ट हुआ था, जिसमें 10 सैनिकों की मौत हो गई थी।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments