जांजगीर-चांपा : जिले में प्रतिबंधित नशीली दवाओं का अवैध कारोबार तेजी से फैल रहा है। चांपा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार लाख रुपये से अधिक कीमत की नशीली सिरप और टैबलेट जब्त की।दो आरोपियों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सईंत्ता ला झन डोलाव रे जुटहा सरकार कहवाहू
मुखबिर की सूचना पर चांपा पुलिस ने बेलदार पारा रेलवे ओवरब्रिज के पास दबिश दी। वहां आरोपी अविनाश यादव निवासी तलवापारा को पकड़ा गया, जिसके पास से 120 नशीली सिरप बरामद हुईं। पूछताछ में अविनाश ने दुर्गेश यादव का नाम बताया। पुलिस ने न्यू चांदनिया पारा में दुर्गेश के घर से 120 नग प्रिकॉफ सिरप और 4328 नग पाइवोन स्पा प्लस टैबलेट जब्त किए। जब्त सामग्री की कुल कीमत 4.08 लाख रुपये है।
ये भी पढ़े : TTP और बलूच विद्रोहियों ने पाक सेना पर किया हमला,22 सैनिकों की मौत
एडिशनल एसपी उमेश कश्यप ने बताया कि इस नेटवर्क में अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं। पुलिस पूरे गिरोह की जांच कर रही है ताकि इस अवैध कारोबार की जड़ तक पहुंचा जा सके।

Comments