परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद/ छुरा : स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मिडियम स्कुल छुरा में छात्र छात्राओं का प्रवेश प्रक्रिया लाटरी पद्धति से किया गया। जहां 56 सीटों के लिए 107 पात्र आवेदन पत्र प्राप्त हुआ था। जिसमें आरक्षण रोस्टर के अनुसार कक्षा 1 में कुल 50 सीटों पर 25 बालिका, बीपीएल 25, और सामान्य सीट 25% उसी प्रकार कक्षा 4 ,5,7,8, के लिए कुल 56 सीटों पर लाटरी पद्धति से छात्र छात्राओं का चयन किया गया।
बता दें कि स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मिडियम स्कुल में बड़ी संख्या में लोग आवेदन करते हैं लेकिन अभी वर्तमान में कक्षाओं में 50 सीट ही उपलब्ध है और गरीब व मध्यम वर्गीय परिवार के बच्चों के लिए इंग्लिश माध्यम की पढ़ाई का यह एक अच्छा विकल्प साबित हो रहा है। जिसके चलते लोग बड़ी संख्या में आवेदन करते हैं। साथ ही इस विद्यालय के बच्चे भी राज्य स्तर पर टापटेन लिस्ट पर अपनी छाप छोड़ रहे हैं।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सईंत्ता ला झन डोलाव रे जुटहा सरकार कहवाहू
इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों, शिक्षकों, पत्रकार व पालकगण बड़ी संख्या में मौजूद रहे और सभी की उपस्थिति में लाटरी पद्धति से पर्ची पालक व जनप्रतिनिधि एवं पत्रकार के माध्यम से निकाल कर पारदर्शी तरीके से छात्र छात्राओं का प्रवेश प्रक्रिया को पुरा किया गया। वहीं चयनित छात्र छात्राओं को जनप्रतिनिधि एवं शिक्षकों ने बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी।
Comments