नई दिल्ली : 2025 Yamaha Aerox 155 Version S को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इसे नए कलर के साथ ही कई बेहतरीन फीचर्स के साथ अपडेट किया गया है। इसके साथ ही यामाहा ने अपने इस स्कूटर को OBD-2B कंप्लायंट इंजन से लैस कर दिया है। आइए जानते हैं कि 2025 Yamaha Aerox Version S को भारत में किन फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है और इसे क्या नया मिला है?
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सईंत्ता ला झन डोलाव रे जुटहा सरकार कहवाहू
मिले दो नए कलर
कैसा है इंजन?
2025 Yamaha Aerox 155 Version S के इंजन को भी अपडेट किया गया है। इसका इंजन अब OBD-2B के अनुरूप हो गया है। इसके अलावा स्कूटर के इंजन में कई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें अभी भी उसी 155cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 15PS की पावर और 13.9Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें टेलिस्कोपिक फोर्क और ट्विन-रियर शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है। इसमें ट्यूबलेस टायर के साथ 14-इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। स्कूटर में ब्रेकिंग के लिए आगे की तरफ 230mm डिस्क और पीछे की तरफ 130mm ड्रम ब्रेक दिया दिया गया है।
फीचर्स
2025 Yamaha Aerox 155 Version S को स्मार्ट की और कीलेस इग्निशन, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और सिंगल-चैनल ABS जैसे सेफ्टी फीचर्स से लैस किया गया है।
कीमत
2025 Yamaha Aerox 155 Version S को भारत में 1,53,430 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया गया है, जो पिछले मॉडल से 1,730 रुपये महंगी है। भारत में इसका मुकाबला मैक्सी-स्टाइल स्कूटर जैसे अप्रिलिया SXR 160 और हीरो ज़ूम 160 से देखने के लिए मिलता है।
Comments