रायपुर : तेलीबांधा थाना पुलिस ने 'हाइपर क्लब' को तत्काल बंद करा दिया। क्लब में रात 12 बजे के बाद भी किसी गौरान नाम के युवक की जन्म दिन की पार्टी चल रही थी। इस सूचना पर क्लब पर छापा मारा। जहां शराब के साथ डांस चल रहा था ।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सईंत्ता ला झन डोलाव रे जुटहा सरकार कहवाहू
युवक युवतियां भद्दे भडकिले कपड़ों में मौजूद थे। इनमें कुछ नाबालिग युवा भी रहे। इस क्लब में पहले भी गोली चलने की घटनाएं और नशीले पदार्थों का अवैध उपयोग जैसी शिकायतें सामने आ चुकी हैं।
Comments