बीसीसीआई ने बनाया खास प्लान,अ​ब इस तारीख को ही खत्म होगा आईपीएल

बीसीसीआई ने बनाया खास प्लान,अ​ब इस तारीख को ही खत्म होगा आईपीएल

भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम के बीच क्रिकेट की वापसी फिर से होते हुए नजर आ रही है। दुनिया की सबसे बड़ी लीग यानी आईपीएल को बीच में ही रोक दिया गया था, लेकिन अब उसके फिर से शुरू होने की संभावना नजर आ रही है। हालांकि अभी तक बीसीसीआई की ओर से तो कुछ नहीं कहा गया है, लेकिन अपनी तैयारी शुरू कर दी है। हो सकता है कि आईपीएल का रोमांच आपको एक बार फिर जल्द ही देखने को मिले। 

जल्द वापस लौट सकते हैं विदेशी​ खिलाड़ी

भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले कई दिनों से गोलीबारी हो रही थी। इसी के बाद अचानक से आईपीएल के मैच रोक दिए गए हैं। अब जबकि दोनों देशों की ओर से फायरिंग बंद हो गई है तो एक नई उम्मीद जागी है। पता चला है कि बीसीसीआई जल्द ही फिर से आईपीएल के मैच शुरू करा सकती है। पता चला है कि बीसीसीआई ने सभी दस टीमों को बता दिया है कि वे जल्द से जल्द अपने उन विदेशी खिलाड़ियों को वापस बुला लें, जो अपने अपने घर चले गए हैं, ताकि आईपीएल को फिर से शुरू कराया जा सके। 

ये भी पढ़े :  मुखिया के मुखारी – सईंत्ता ला झन डोलाव रे जुटहा सरकार कहवाहू 

25 मई को ही हो सकता है ​आईपीएल का फाइनल

बीसीसीआई की कोशिश ये है कि जल्द से जल्द आईपीएल को शुरू कराया जाए और तयशुदा कार्यक्रम के तहत 25 मई को ही फाइनल कर लिया जाए। यानी अगर आईपीएल शुरू होता है तो फिर डबल हैडर मैच होंगे, ताकि एक ही दिन में दो मैच हो जाएं और जो मैच नहीं हो पाए हैं, उन्हें भी करा लिया जाए। हालांकि ये हो कैसे पाएगा ये देखना दिलचस्प होगा। बीसीसीआई से खबर पता चली है कि नए आयोजन स्थलों के लिए बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद का चयन किया गया है, ताकि मैचों पर असर ना पड़े और टीमों को ज्यादा ट्रेवल न करना पड़े। 

ये भी पढ़े : सीजफायर के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का पहला बयान, जानें और क्या कहा

जल्द फाइनल फैसले का हो सकता है ऐलान

इस बीच अभी तक बीसीसीआई की ओर से इस बारे में कोई बयान नहीं दिया गया है। लेकिन भीतर ही भीतर तैयारी चल रही है। माना जा रहा है कि जब सब कुछ तय हो जाएगा, उसके बाद ही बीसीसीआई अपना निर्णय सुनाएगी, हालांकि फैंस अब फिर से आईपीएल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। देखना होगा कि आने वाले एक दो दिन में क्य कुछ फैसला किया जाता है। 









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments