मंगल की कृपा से इन राशियों का दिन रहेगा खुशनुमा,हर काम में मिलेगा जीवनसाथी का साथ..पढ़े लव राशिफल

मंगल की कृपा से इन राशियों का दिन रहेगा खुशनुमा,हर काम में मिलेगा जीवनसाथी का साथ..पढ़े लव राशिफल

वैदिक पंचांग की गणना के अनुसार, 12 मई 2025 को वैशाख मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि दोपहर 12 बजकर 25 मिनट तक रहेगी, जिसके बाद प्रतिपदा तिथि का आरंभ होगा। जबकि राहुकाल सुबह में 07 बजकर 29 मिनट से लेकर 09 बजकर 07 मिनट तक रहेगा। सोमवार को वरीयान योग भी बन रहा है। इसके अलावा सुबह 8 बजकर 55 मिनट पर मंगल का गोचर होगा।

12 मई 2025 को मंगल देव आश्लेषा नक्षत्र में गोचर करेंगे, जिसका मिलाजुला प्रभाव सभी राशियों के प्रेम जीवन पर पड़ेगा। अगर आप जानने को उत्सुक हैं ये दिन आपके लिए कैसा रहेगा तो इसके लिए पढ़ें 12 मई 2025 का प्रेम राशिफल।

ये भी पढ़े :  मुखिया के मुखारी – सईंत्ता ला झन डोलाव रे जुटहा सरकार कहवाहू 

मेष राशि (अ, च, चू, चे, ला, ली, लू, ले)

प्रेम संबंध में खुशहाली बनी रहेगी। घर पर जीवनसाथी और बच्चों के साथ वक्त बिताएंगे। सिंगल जातक यदि किसी दोस्त से अपने प्यार का इजहार करना चाहते हैं तो इसके लिए ये दिन शुभ है।

  • शुभ रंग- पीला
  • शुभ अंक- 14
  • उपाय- नियमित रूप से सूर्य मंत्रों का जाप करें।
  • सावधानी- विवादों से दूर रहें।

वृषभ राशि (उ, ए, ई, द, दी, वो, )

दोस्तों के साथ घूमने जाने का प्लान बना हुआ है तो वो कैंसिल हो सकता है, जिसके कारण सिंगल लोगों का मन दुखी रहेगा। इसके अलावा पिता से भी अनबन होने की संभावना है। वहीं जो लोग विवाहित हैं, वो घर पर जीवनसाथी और भाई-बहन के साथ खुशनुमा समय बिताएंगे। इसके अलावा लॉन्ग ड्राइव पर भी जाने का प्लान बन सकता है।

  • शुभ रंग- हरा
  • शुभ अंक- 11
  • उपाय- हनुमान चालीसा का पाठ करें।
  • सावधानी- किसी को भी अहंकार न दिखाएं।

मिथुन राशि (क, के, को, घ, छ, ह, ड)

विवाहित जातक यदि अपने साथी को धोखा दे रहे हैं तो इस बारे में जीवनसाथी को पता चल सकता है। ये बात जानकर वो टूट जाएंगे और उनकी मानसिक स्थिति पर असर पड़ेगा। सिंगल लोगों को भादगौड़ करनी पड़ेगी, जिसके चक्कर में थकान रहेगी।

  • शुभ रंग- पिंक
  • शुभ अंक- 15
  • उपाय- गायत्री मंत्र का जाप करें।
  • सावधानी- किसी का अपमान न करें।

कर्क राशि (ह, हे, हो, ही, डा, डो)

विवाहित जातक प्रेम जीवन से जुड़े निर्णय लेने से बचें। दिमाग की जगह दिल से सोचेंगे तो अच्छा रहेगा। इसके अलावा अपने रिश्ते को बचाने की कोशिश करें। जीवनसाथी के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताएं। वहीं जो लोग अविवाहित हैं, उनका दिन बिजी रहेगा। घर के काम के चक्कर में उलझे रहेंगे।

ये भी पढ़े : अंक ज्योतिष, 12 मई 2025 : ये मूलांक वाले खर्चों पर रखें.नियंत्रण ,अंक ज्योतिष से जानें अंकफ

  • शुभ रंग- नीला
  • शुभ अंक- 01
  • उपाय- गरीबों को भोजन कराएं।
  • सावधानी- किसी की जिंदगी में दखलअंदाजी न करें।

सिंह राशि (म, मे, मी, टे, टा, टी)

लव लाइफ से जुड़े किसी बड़े निर्णय के लिए दिन शुभ नहीं है। यदि आप अपने साथी से अलग होने के बारे में सोच रहे हैं तो कुछ समय के लिए रुक जाइए। आपके आज के एक गलत फैसले के कारण जीवनभर आपको पछताना पड़ेगा।

  • शुभ रंग- आसमानी
  • शुभ अंक- 29
  • उपाय- शिव जी की पूजा करें।
  • सावधानी- बेवजह किसी से मजाक न करें।

कन्या राशि (प, पे, पो, ष, ण)

सिंगल जातक धैर्य से काम लें और अपनी भावनाओं को सही तरीके से अपने क्रश से व्यक्त करें। उम्मीद है कि उनका जवाब आपके मन-मुताबिक आएगा। विवाहित कपल के रिश्ते में समझ और प्यार बढ़ेगा।

  • शुभ रंग- भूरा
  • शुभ अंक- 05
  • उपाय- गरीबों को धन का दान करें।
  • सावधानी- बात-बात गुस्सा न करें।

तुला राशि (रे, रो, रा, ता, ते, तू)

प्रेम संबंध में थोड़ी असमंजस की स्थिति उत्पन्न होगी। किसी के बहकावे में आकर आपका साथी आपसे लड़ाई कर सकता है। सिंगल जातक दोस्तों के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जा सकते हैं।

  • शुभ रंग- सफेद
  • शुभ अंक- 19
  • उपाय- गाय की सेवा करें।
  • सावधानी- लड़ाई-झगड़े से दूर रहें।

वृश्चिक राशि (लो, ने, नी, नू, या, यी)

हाल ही में जिन लोगों का विवाह हुआ है, वो अपने जीवनसाथी के साथ ट्रिप पर घूमने के लिए जा सकते हैं। वहीं जो लोग सिंगल हैं, उन्हें घरवालों के साथ वक्त बिताकर अच्छा लगेगा। उम्मीद है कि आपके घर में कोई मेहमान आ सकता है।

  • शुभ रंग- काला
  • शुभ अंक- 12
  • उपाय- गाय को हरा चारा खिलाएं।
  • सावधानी- पैसों का लेन-देन जल्दबाजी में न करें।

धनु राशि (धा, ये, यो, भी, भू, फा, ढा)

लव रिलेशनशिप में मौजूद और शादीशुदा जातकों के पार्टनर के साथ मतभेद होंगे, जिसके कारण मूड खराब रहेगा। घूमने जाने का प्लान भी कैंसिल हो सकता है। सिंगल जातक भाई-बहन के साथ वक्त बिताएंगे, जिससे अच्छा महसूस होगा।

  • शुभ रंग- नारंगी
  • शुभ अंक- 05
  • उपाय- बंदरों को केले खिलाएं।
  • सावधानी- किसी से झूठ न बोलें बल्कि आदरपूर्वक बात करें।

मकर राशि (जा, जी, खो, खू, ग, गी, भो)

घर में सुखद माहौल रहेगा। एक के बाद एक मेहमान आते रहेंगे, जिन्हें अटेंड करने में भी आधे से ज्यादा समय निकल जाएगा। जीवनसाथी के साथ आनंद के पल बिताने का समय नहीं मिलेगा। सिंगल लोगों के रिश्ते की कहीं बात चल रही है तो बात आगे बढ़ाने के लिए सोमवार का दिन उपयुक्त नहीं है।

  • शुभ रंग- संतरी
  • शुभ अंक- 17
  • उपाय- हनुमान जी की पूजा करें और उन्हें मिठाई का भोग लगाएं।
  • सावधानी- निवेश करने से बचें।

कुंभ राशि (गे, गो, सा, सू, से, सो, द)

मंगल देव की विशेष कृपा प्राप्त होगी, जिसके कारण लाइफ में प्यार बढ़ेगा। घरवालों के साथ कहीं घूमने भी जा सकते हैं। जो लोग सिंगल हैं, उन्हें सोमवार को अपने जीवनसाथी का इंतजार करना होगा।

  • शुभ रंग- ग्रे
  • शुभ अंक- 20
  • उपाय- बुजुर्गों का सम्मान करें और उनके साथ समय बिताएं।
  • सावधानी- बड़ों से लेकर छोटों से बदतमीजी न करें।

मीन राशि (दी, दो, दू, चा, ची, झ)

सिंगल लोगों को किसी खास व्यक्ति से मिलने का अवसर मिल सकता है। विवाहित जातकों के दांपत्य जीवन में रोमांस और खुशनुमा माहौल बना रहेगा।

  • शुभ रंग- ग्रीन
  • शुभ अंक- 12
  • उपाय- रात के समय गाय को हरा चारा खिलाएं।
  • सावधानी- किसी को धोखा न दें और अपशब्द का इस्तेमाल न करें।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments