जांजगीर-चाम्पा : सिवनी-उमरेली मार्ग आज एक दर्दनाक हादसे का गवाह बना जब एक मोटरसाइकिल सवार युवक प्रदूषण जांच वाहन को देखकर बेकाबू हो गया और भागने के प्रयास में सामने से आ रही वैन से सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और युवक गंभीर हालत में सड़क पर तड़पता रहा।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सईंत्ता ला झन डोलाव रे जुटहा सरकार कहवाहू
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि यह हादसा कोई संयोग नहीं, बल्कि वर्षों से चल रही जबरन वसूली और उत्पीड़न का परिणाम है। राहगीरों ने बताया कि इस मार्ग पर प्रदूषण जांच के नाम पर वाहन खड़े कर लोगों को डराया-धमकाया जाता है और अवैध रूप से पैसे वसूले जाते हैं। ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। कोई भी इस रास्ते से निकलते हुए खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करता।
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इतने वर्षों से शिकायतों के बावजूद परिवहन विभाग आंखें मूंदे बैठा है। न तो कोई जांच होती है, न ही कार्रवाई। ऐसे में सवाल उठता है। क्या विभाग की चुप्पी भी इस अवैध वसूली का हिस्सा है?
ये भी पढ़े : बिलासपुर में धर्मांतरण का मामला,चार लोगों पर मामला दर्ज
अब जब एक निर्दोष युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है, तब भी अगर प्रशासन नहीं जागता, तो आने वाले समय में इससे भी भयावह हादसे हो सकते हैं।अब जरूरी है सख्त कार्रवाई, जिम्मेदारों पर हो मुकदमा, और अवैध वसूली के इस गिरोह पर लगे तत्काल रोक।
Comments