केंद्र सरकार ने जनवरी 2025 में 8वें वेतन आयोग की घोषणा कर 50 लाख से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनर्स की उम्मीदें बढ़ा दी हैं। यह आयोग 7वें वेतन आयोग की जगह लेगा, जो दिसंबर 2025 में खत्म हो रहा है। कर्मचारी और पेंशनर्स को सैलरी, भत्ते और पेंशन में अच्छी-खासी बढ़ोतरी की आस है। सरकार ने आयोग के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं, और जल्द ही इसका काम शुरू होने की उम्मीद है।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सरकार ने आयोग के लिए 42 अहम पदों पर नियुक्तियां शुरू कर दी हैं, जिसमें चेयरपर्सन और सलाहकार शामिल हैं। आयोग के नियम और शर्तें जल्द तय होंगी, जिसके बाद सैलरी और पेंशन की नई स्ट्रक्चर पर काम शुरू होगा। दावा किया जा रहा है कि नई सैलरी 1 जनवरी 2026 से लागू हो सकती है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सईंत्ता ला झन डोलाव रे जुटहा सरकार कहवाहू
सैलरी बढ़ोतरी का गणित
फिटमेंट फैक्टर सैलरी बढ़ोतरी का सबसे अहम हिस्सा है। यह एक मल्टीप्लायर है, जिससे पुराना बेसिक वेतन गुणा करके नया वेतन तय होता है।
फॉर्मूला
उदाहरण से समझें
पेंशनर्स के लिए क्या बदलाव?
8वां वेतन आयोग न केवल सैलरी बल्कि पेंशन में भी बदलाव लाएगा। पेंशनर्स को उम्मीद है कि न्यूनतम पेंशन बढ़ेगी और पुरानी पेंशन योजना (OPS) को फिर से लागू करने पर विचार होगा। कुछ X पोस्ट्स में दावा किया गया कि OPS की मांग को लेकर कर्मचारी संगठन सरकार पर दबाव बना रहे हैं, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई।
ये भी पढ़े : अचानक आदमपुर एयरबेस पहुंचकर सेना के जवानों से मिले पीएम मोदी
क्यों जरूरी है 8वां वेतन आयोग?
क्या है अभी का स्टेटस?
सरकार ने आधिकारिक तौर पर सैलरी या पेंशन बढ़ोतरी की घोषणा नहीं की है। आयोग की सिफारिशें 2025 के अंत तक तैयार हो सकती हैं, और 1 जनवरी 2026 से लागू होने की संभावना है। कर्मचारी संगठन मांग कर रहे हैं कि फिटमेंट फैक्टर 2.57 से कम न हो।
Comments