नारायणपुर में सुशासन का मेला: समस्याएं भी सुलझीं, सम्मान भी मिला और मुस्कान भी बिखरी

नारायणपुर में सुशासन का मेला: समस्याएं भी सुलझीं, सम्मान भी मिला और मुस्कान भी बिखरी

बेमेतरा टेकेश्वर दुबे :  गांव की चुप गलियों में सोमवार को कुछ अलग ही चहलकदमी थी। बेमेतरा जिले के विकासखंड नवागढ़ के ग्राम नारायणपुर, जो आम दिनों में खेत-खलिहान की गंध में डूबा रहता है, वहां सुशासन तिहार का रंग चढ़ा हुआ था। नवागढ़ विकासखंड के इस छोटे से गांव में सोमवार को समाधान शिविर का आयोजन हुआ, जो नाम के साथ-साथ वास्तव में भी ‘समाधान’ लेकर आया। मुख्य मंच पर जब प्रदेश के खाद्य मंत्री दयालदास बघेल पहुंचे, तो उनका स्वागत पारंपरिक तरीकों के साथ अनुविभागीय अधिकारी  दिव्या पोटाई ने किया। लेकिन मंच पर सिर्फ भाषण नहीं हुआ—यह मंच बना ग्रामीणों की समस्याओं के समाधानों का गवाह।शिविर में सबसे खास बात यह रही कि 8 गांवों के 1497 आवेदन—जो अप्रैल में समाधान पेटी में गिरे थे |आज उनके उत्तर के साथ लौटे। कोई राजपत्र नहीं, कोई भारी फाइल नहीं—सीधा संवाद, सरल समाधान हुआ ।

ये भी पढ़े :  मुखिया के मुखारी – सईंत्ता ला झन डोलाव रे जुटहा सरकार कहवाहू 

नोनी सुरक्षा पासबुक, आयुष्मान वय वंदना कार्ड, सम्मान प्रमाण पत्र—ये सिर्फ कागज़ नहीं थे, ये सरकार की पहुंच का प्रमाण बने। बुजुर्ग महिलाएं और पुरुष जब हाथ में कार्ड लेकर मुस्कराए, तो यह कार्यक्रम एक सरकारी आयोजन से ज्यादा एक भरोसे की तस्वीर बन गया।
मंत्री बघेल ने कहा,“यह शिविर सिर्फ समस्याएं सुलझाने नहीं आया है, यह यह बताने आया है कि सरकार आपके दरवाजे तक पहुँची है।”उन्होंने बताया कि 18 लाख गरीब परिवारों के लिए आवास स्वीकृत हुए हैं और आवास प्लस योजना की पात्रता में राहत दी गई है, ताकि कोई भी गरीब पीछे न रह जाए।शिविर में स्कूली मेधावी विद्यार्थियों को जब सम्मान मिला, तो मंच पर एक और कहानी लिखी गई—उज्ज्वल भविष्य की।

ये भी पढ़े : कबीरधाम जिले के ग्राम सोनपुरी रानी में गुरु गोरक्षनाथ प्राकट्य महोत्सव का भव्य आयोजन, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा हुए शामिल

महतारी वंदन योजना की चर्चा भी खूब हुई, जिसमें माताओं-बहनों को आर्थिक संबल मिल रहा है। और हां, मंत्री ने यह साफ कर दिया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में “रिश्वत की कोई गुंजाइश नहीं”, शिकायत पर सख्त कार्रवाई होगी। नारायणपुर स्कूल का मैदान, सोमवार को समस्या, समाधान और सम्मान का संगम बन गया।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments